एक बार फिर मनोज बाजपेयी को सताई सुशांत सिंह राजपूत की याद, 'सोनचिड़िया' का किस्सा याद कर हुए इमोशनल

इसी महीने की 14 तारीख को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली पुण्यतिथि (Sushant Singh Rajput first Death Anniversary) है. उससे पहले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने एक्टर को याद किया है. उन्होंने बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली की सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 13, 2021, 10:27 AM IST
  • 'सोनचिड़िया' का किस्सा याद कर इमोशनल हुए मनोज
  • बोलें- 'यकीन नहीं होता, सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे
एक बार फिर मनोज बाजपेयी को सताई सुशांत सिंह राजपूत की याद, 'सोनचिड़िया' का किस्सा याद कर हुए इमोशनल

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की 14 जून को पहली पुण्यतिथि (Sushant Singh Rajput first Death Anniversary) है. अभिनेता ने बीते साल इसी महीने की 14 तारीख को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था.

इस खबर ने सुशांत के चाहने वालों को तोड़कर रख दिया था. लोग अभी तक इस सदमे से उबर नहीं पाए हैं. लोगों के लिए इस बात पर भरोसा कर पाना काफी मुश्किल है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहें. फैंस को अभी तक यकीन नहीं हो रहा कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहें. 

मनोज बाजपेयी को सताई सुशांत की याद 

फिल्म 'सोनचिड़िया (Sonchiraiya)' में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ काम कर चुके मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी अब तक अपने को-स्टार की मौत को भुला नहीं पाए हैं.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी ने पति संग लगाए ठुमके, एक्ट्रेस ने उड़ाया डेनियल वेबर के डांस का मजाक

हाल ही में उन्होंने सुशांत को याद करते हुए 'सोनचिड़िया' की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है. एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने एक्टर को याद करते हुए बताया कि जब उन्हें इस बात की जानकारी मिली की सुशांत अब इस दुनिया में नहीं रहे तो इस बात पर यकीन ही नहीं हुआ. 

शेयर किया 'सोनचिड़िया' का किस्सा

उन्होंने बताया थे कि सुशांत को सितारों और ग्रहों को लेकर बहुत रुचि थी. वह अक्सर इनके बारे में बातें करते रहते थे. मुझे अभी भी इस बात पर यकीन नहीं हो पा रहा है कि सुशांत अब नहीं रहे.

ये भी पढ़ें- Khatron Ke Khiladi 11 का प्रोमो रिलीज, धमाकेदार अंदाज में एंट्री करते नजर आए रोहित शेट्टी

वह आगे कहते हैं, 'सोनचिड़िया की शूटिंग के दौरान हम सबने कई बार एक साथ पार्टी की. उसे सितारों और ग्रहों में बेहद दिलचस्पी थी. सुशांत के पास एक महंगा टेलीस्कोप था और वह इस टेलिस्कोप को अपने साथ लेकर आया था. उसका ये टेलिस्कोप हम भी सितारों को देखने के लिए इस्तेमाल करते थे'.

नहीं सुलझ पा रही सुशांत की मर्डर मिस्ट्री

मालूम हो कि बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने आपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इस खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया था. मौत के एक साल बाद भी साफ नहीं हुआ कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या नहीं. सुशांत के निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 
 

ट्रेंडिंग न्यूज़