नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने बीते साल 14 जून को इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. कुछ दिनों बाद ही उनकी पहली बरसी है. फैंस सुशांत से जुड़ी हर चीज को देख उन्हें याद कर रहे हैं. उनकी पहली पुण्यतिथि से पहले फैंस काफी भावुक हैं और उन्हें किसी न किसी तरह याद कर रहे हैं.
भीड़ में दौड़कर सुशांत ने लगाया करण को गले
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पहली बरसी से पहले सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई है. आए दिन सुशांत के पुराने वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसी कम्र में अभिनेता का एक वीडिया सामने आया है, जिसमें वह बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) को भीड़ में दौड़कर गले लगाते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा संग रिश्ते पर की खुलकर बात, कहा- वो मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है
इस वीडियो में सुशांत सिंह राजपूर के अलावा सारा अली खान, मलाइका अरोड़ा, किरण खेर, ऋत्विक धंजानी, भारती सिंह और करण जौहर (Karan Johar) भी दिखाई दे रहे हैं.
बरसी से पहले पुराना वीडियो हुआ वायरल
दरअसल, यह वीडियो टीवी शो 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का है. इस शो में सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अपनी फिल्म केदारनाथ को प्रमोट करने आए थे. भले ही यह वीडियो पुराना हो, लेकिन फैंस इस वीडियो को देख सुशांत को याद कर रहे हैं. इस वायरल वीडियो में सुशांत मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रहे हैं.
ऋत्विक धंजानी के साथ रेस लगाते नजर आए सुशांत
जैसा कि वीडियो में देख सकते हैं कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) बॉलीवुड एक्टर ऋत्विक धंजानी के साथ रेस लगा रहे हैं. फिर वो भागते हुए ऑडियंस के बीच जाकर डांस करते हैं और फिर सुशांत सिंह राजपूत भीड़ में तेजी से भागकर करण जौहर को गले लगते है और डांस करने लगते हैं. इस वीडियो में सुशांत काफी खुश नजर आ रहे हैं और खूब मस्ती कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- 'क्यों उत्थे दिल छोड़ आए' की लीड एक्ट्रेस क्या कर पाएगी बॉलीवुड में एंट्री? बताई योजना
अभी तक नहीं सुलझ पाई सुशांत की मर्डर मिस्ट्री
इस वीडियी पर सुशांत के चाहने वालें जमकर कमेंट कर उन्हें याद कर रहे हैं. इस वीडियो को अभी तक 20 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. मालूम हो कि बीते साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) अपने आपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इस खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया था. मौत के एक साल बाद भी साफ नहीं हुआ कि सुशांत ने आत्महत्या की थी या नहीं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.