नई दिल्ली: 14 जून 2020 को अचानक उस समय हर शख्स हैरान रह गया जब बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन की खबर आई. उस मनहूस तारीख को कभी कोई भुला नहीं सकता. आज इस काले दिन को बीते हुए पूरा एक साल हो गया है, लेकिन सुशांत के चाहने वालों का दर्द कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है.
आज फिर नम हुईं आंखें
एक साल बाद सिर्फ कैलेंडर बदला है, सुशांत के लिए फैंस का प्यार अब भी वही है. आज सुशांत को इस दुनिया से गए पूरा एक साल हो चुका है.
Best smile ever
You will always be in our hearts#SushantSinghRajput pic.twitter.com/gMLdBSAg3M— Pritisha(@Pritishahzarika) June 14, 2021
उनकी पहली पुण्यतिथि के मौके पर हर शख्स की आंखें नम हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर #SushantSinghRajput नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है. फैंस अलग-अलग तरीकों से अभिनेता को याद कर रहे हैं.
संदिग्ध हालत में मृत मिले थे सुशांत
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को मुंबई में स्थिति अपने फ्लैट में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला दर्ज किया था.
#SushantSinghRajput
14th June
Black Day pic.twitter.com/MGU1EMAHg7— Deep Rajput (@DeepRaj01575125) June 14, 2021
सुशांत का परिवार और उनके चाहने वाले इस बात को मानने के लिए तैयार ही नहीं है कि अभिनेता कभी आत्महत्या जैसा गंभीर करदम भी उठा सकते हैं.
जारी है मामले की जांच
हालांकि, अब भी इस केस की जांच जारी है. यह मामला अब सीबीआई को सौंपा जा चुका है. इस केस में अब तक पैसों की हेराफेरी और ड्रग्स कनेक्शन जैसे मामले भी सामने आ चुका है.
Today is Monday and Death Anniversary of Sushant too,
Let's Pray to Mahadev all his culprits get punished soon and he may get peace.#SushantSinghRajput pic.twitter.com/ypOyfqSQSB
— Kangana Ranaut (@TeamKangana2) June 14, 2021
ऐसे में सुशांत के चाहने वाले आज भी इसी उम्मीद में हैं कि जल्द ही अभिनेता को इंसाफ मिलेगा.
ये भी पढ़ें- First Death Anniversary Of Sushant: तुम कभी भुलाए नहीं जा सकते सुशांत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.