एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने सन्यासी बनने के लिए छोड़ा 27 साल का करियर, चलीं हिमालय की ओर

टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार एक्टिंग की दुनिया को छोड़ सन्यासी बन गई हैं. नुपुर पिछले 27 सालों से इस ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा थीं. उनके इस फैसले ने अब सभी को हैरान कर दिया है. वह अब हिमालय की यात्रा के लिए निकल चुकी हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 19, 2022, 04:17 PM IST
  • नुपुर अलंकार ने सन्यास ले लिया है
  • नुपुर कई फिल्मों-टीवी शोज में दिखीं
एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने सन्यासी बनने के लिए छोड़ा 27 साल का करियर, चलीं हिमालय की ओर

नई दिल्ली: मशहूर टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार (Nupur Alankar) इन दिनों अचानक से सुर्खियों में आ गई हैं. उन्हें लेकर एक बड़ी खबर आई है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए है. दरअसल, एक्ट्रेस ने एक्टिंग इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया है. पिछले 27 सालों से अपने अलग-अलग रोल्स से दर्शकों का मनोरंजन करती आ रहीं नुपुर अब सबकुछ छोड़कर सन्यासी बन गई हैं. अब इस खबर के सामने आते ही हर कोई हैरान रह गया है.

फरवरी में ही ले लिया था नुपुर अलंकार ने सन्यास

नुपुर ने अब अपने एक इंटरव्यू में सन्यास की बात का खुलासा किया है. उन्होंने बताया, 'मैं फरवरी में ही सन्यास ले चुकी थी. फिलहाल तीर्थयात्राओं में व्यस्त हूं. मैंने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला लिया है. मेरा झुकाव हमेशा से ही अध्यातम की ओर रहा है और मैं इसका पालन भी करती रही हूं, लेकिन अब मैंने पूरी तरह से खुद को इसके लिए समर्पित कर दिया है. मैं गुरु शंभू शरण झा को पाकर धन्य हो गई, जिन्होंने मुझे एक नई दिशा दी.'

हिमालय की यात्रा पर हैं नुपुर

बता दें कि नुपुर इस समय हिमालय की यात्रा के लिए रवाना हो गई हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अपना मुंबई वाला घर किराए पर दे दिया है. ताकि इस वजह से उनके सफर और बेसिक चीजों का खर्च निकल सके.

पूर्व एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि बहुत से लोगों को लगता है कि उन्होंने भावनात्मक रूप से टूटने के बाद और जिंदगी से थकने के बाद सन्यास लेने का फैसला किया, जबकि यह पूरी तरह से गलत है.

मां की सेवा में व्यस्त थीं नुपुर

गौरतलब है कि लॉकडाउन के समय नुपुर आर्थिक तंगी से परेशान चल रही थीं. उस समय उन्होंने लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी. उनके पास अपनी बीमार मां की दवाई के लिए 500 रूपये तक नहीं थे. इसके बाद कई आम और खास लोग उनकी मदद के लिए आगे भी आए. नुपुर का कहना है कि 2019 से ही वह अपनी मां की सेवा में व्यस्त थीं और इस वजह से उन्हें काम करने का भी वक्त नहीं मिला.

ससुराल वालों का मिला सपोर्ट

नुपुर ने कहा कि 2020 दिसंबर में उनकी मां का देहांत होने के बाद उन्हें इस बात का एहसास हुआ कि अब उनके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. इसके अलावा वह अपने सभी कर्तव्यों से भी मुक्त हो गई हैं. नुपुर ने 2002 में एक्टर अलंकार श्रीवास्तव से शादी की थी, लेकिन जब उन्होंने अपने ससुराल वालों के सामने सन्यासी बनने की इच्छा जाहिर की तो उन्होंने नुपुर को पूरा सपोर्ट दिया.

कई शोज में दिख चुकी हैं नुपुर

नुपुर 'अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो', 'घर की लक्ष्मी बेटियां', 'शक्तिमान', 'दीया और बाती हम' और 'शक्तिमान' जैसे कई टीवी शो में दिख चुकी हैं. इसके अलावा वह 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता' जैसी फिल्मों का भी हिस्सा बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- CuttPutlli Teaser: इस बार सीरियल किलर को पकड़ने निकले अक्षय कुमार, सस्पेंस से भरपूर है टीजर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़