क्यों नंबर 1 पर बरकरार नहीं रह पाया 'अनुपमा'? रुपाली गांगुली ने खोला TRP गिरने का राज

टीवी शो 'अनुपमा' के हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. शुरुआत से ही इस शो ने टीआरपी चार्ट में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई हुई थी. हालांकि, अब यह शो नंबर वन के स्थान से नीचे गिर गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 14, 2021, 02:25 PM IST
  • अनुपमा को इस सप्ताह टीआरपी चार्ट में मात मिल गई है
  • रुपाली गांगुली ने बताया है कि उनका शो क्यों नीचे आया
क्यों नंबर 1 पर बरकरार नहीं रह पाया 'अनुपमा'? रुपाली गांगुली ने खोला TRP गिरने का राज

नई दिल्ली: छोटे पर्दे का लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' (Anupamaa) शुरुआत से ही दर्शकों का दिल जीतता दिख रहा है. शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. लंबे समय तक इस शो ने टीआरपी (TRP) की रेस में पहले स्थान पर जगह बनाई. हालांकि, इस सप्ताह शो को तगड़ा झटका लगा है.

दूसरे पायदान पर आया 'अनुपमा'

इस सप्ताह टीआरपी के मामले में 'अनुपमा' को 'गुम है किसी के प्यार में' शो से मात मिल गई है. यह शो अब टीआरपी चार्ट में पहले नंबर पर पहु्ंच गया है. जबकि 'अनुपमा' दूसरे पायदान पर आ गया है. हालांकि, अब शो की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने खुद अपने शो की टीआरपी गिरने की वजह भी बता दी है. 'गुम है किसी के प्यार में' के नंबर वन बनने पर खुशी भी जाहिर की है.

रुपाली ने बताई वजह

रुपाली का कहना है, "अच्छा है कि कोई और शो आगे आया. इससे हमें और कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरणा मिलती है. हालांकि, शो के निर्माता राजन शाही अब भी पहले की ही तरह खुश हैं." उन्होंने शो की टीआरपी गिरने की वजह पर बात करते हुए कहा, "हाल ही में मैं और आशिष महरोत्रा कोरोना की चपेट में आ गए थे. इस वजह से राइटर्स को स्टोरी में थोड़े बदलाव करने पड़े थे."

क्या दोबारा नंबर वन पर मिलेगी 'अनुपमा' को जगह?

रुपाली ने आगे कहा, "बदलाव के बावजूद राइटर्स ने दर्शकों को शो के साथ जोड़े रखा. राइटर्स के लिए वह अच्छा वक्त नहीं था."उन्होंने कहा, "हर शो अपने लेवल पर बहुत मेहनत करता है. इस समय कॉम्पिटिशन बहुत ज्यादा है और हम पूरी कोशिश करेंगे दोबारा नंबर पर आने की, बाकी सब चैनल और मेकर्स के निर्भर करता है."

ये भी पढ़ें- 'तारक मेहता...' की बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता की बढ़ी मुश्किलें, SC/ST एक्ट के तहत शिकायत दर्ज

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़