नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस और 'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने बेशक अपने एक्टिंग करियर में कोई खास सफलता हासिल न की हो, लेकिन उनका ड्रेसिंग सेंस हर दिन सुर्खियां बटोर रहा है. उर्फी को हर दिन ऐसी अजीब ड्रेसेज पहने देखा जाता है, जिसे देख लोगों का सिर चकरा जाता है. इसी बीच अब एक बार फिर से एक्ट्रेस का बोल्ड अवतार चर्चा में है.
उर्फी ने फिर पहनी अजीब ड्रेस
उर्फी ने शुक्रवार को अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. इसमें उन्हें टाइट बॉडी फिट ड्रेस पहने देखा जा रहा है. वैसे, उर्फी ने क्या पहना है ये तो समझ पाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह दिखने में मोनोकिनी और बॉडीसूट जैसा कुछ दिख रहा है. वन शोल्डर यह ड्रेस वन लेग भी है. वीडियो मे उर्फी कैट वॉक करते हुए अपनी अदाएं दिखा रही हैं.
उर्फी का लुक देख चकराया सिर
उर्फी ने यहां भी बोल्डनेस दिखाने के लिए काफी हैवी मेकअप किया है. उन्होंने इस दौरान कानों में बड़ी-बड़ी बालियां पहनी हुई हैं और बालों की पॉनीटेल बनाई हुई हैं.
उन्होंने अपने बालों को कर्ली लुक दिया है. उर्फी का ये अवतार बेशक उनके चाहने वालों को हॉट लग रहा है, लेकिन इसे देखकर कई लोगों के सिर जरूर चकरा गए हैं. अब सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जाने लगा है.
अक्सर ट्रोल होती हैं उर्फी
हालांकि, उर्फी के लिए उनका यह लुक और ट्रोलिंग कोई नई बात नहीं है. अक्सर वह अजीब ड्रेस पहने दिखती हैं. वहीं उन्हें हर बार इन फैशन की वजह से लोगों की आलोनाएं भी झेलनी पड़ती हैं. लेकिन उर्फी पर कभी इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ा.
ये भी पढ़ें- VIDEO: निया शर्मा ने पहनी इतनी रिवीलिंग ड्रेस, दिखाया अब तक का सबसे बेबाक अंदाज
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.