नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी खूबसूरती और स्टाइलिश लुक को लेकर भी काफी चर्चा में बनी रहती हैं. इस समय उनका करियर पीक प्वांइट पर है. वह काफी वक्त में अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर खुद को इंडस्ट्री में साबित कर चुकी हैं. लोग सिर्फ उनकी एक्टिंग पर ही नहीं, बल्कि लुक्स पर भी फिदा हैं. शायद यही कारण है कि आज वाणी के चाहने वाले दुनियाभर में मौजूद हैं. इसी बीच अब एक्ट्रेस अपने एक फोटोशूट को लेकर चर्चा में आ गई हैं.
हर दिन वाणी का नया लुक देखने को मिल जाता है
दरअसल, वाणी सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों के साथ जुड़ी रहती हैं. फैंस को हर दिन उनका बोल्ड लुक देखने को मिल जाता है. आज वह उस मुकाम पर हैं, जहां फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं.
अब एक बार फिर से वाणी ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से लोगों का ध्यान खींच लिया है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देख फैंस उनकी अदाओं के दीवाने हो गए हैं.
पिंक लहंगा पहन ढाया कहर
इनमें उन्हें पिंक कलर का हैवी वर्क लहंगा पहने देखा जा सकता है. हालांकि लोगों की नजरें उनके डीपनेक ब्लाउज पर टिकी रह गई है. तस्वीरों में वाणी ट्रेडिशनल लुक में बोल्डनेस का तड़का लगाती दिखाई दे रही हैं.
लुक को कंप्लीट करने के लिए वाणी ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला छोड़ा हुआ है. कानों में मैचिंग ईयररिंग्स के साथ वाणी ने लुक को एक्सेसराइज किया है.
तस्वीरों से नजरें हटाना हुआ मुश्किल
वाणी कैमरे के सामने एक से बढ़कर एक पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस यहां इतनी खूबसूरत दिख रही हैं कि अब फैंस वाणी की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं. लोग उनके इस लुक की सराहना करते हुए अलग-अलग तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. वाणी की ये फोटोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इस फिल्म में दिखेंगी वाणी
वाणी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछले ही दिनों उन्हें आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' में देखा गया था. अब जल्द ही वह अपकमिंग फिल्म 'शमशेरा' में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और संजय दत्त को लीड रोल में देखा जाएगा. फैंस एक बार फिर से वाणी को पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं.
ये भी पढे़ं- जाह्ववी कपूर की अदाओं पर मर मिटे फैंस, साड़ी पहन दिए किलर पोज