Velle Trailer: कॉमेडी से भरपूर है करण देओल की ये फिल्म, चाचा-भतीजे की जोड़ी ने बढ़ाई बेसब्री

सनी देओल के बेटे करण देओल अपनी अगली फिल्म 'वेल्ले' को लेकर चर्चा में आ गए हैं. अब उनकी इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अभय देओल और मौनी रॉय भी दिखेंगे.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 18, 2021, 03:56 PM IST
  • करण देओल जल्द ही 'वेल्ले' में नजर आने वाले हैं
  • फिल्म के ट्रेलर ने दर्शकों में काफी बेसब्री बढ़ा दी है
Velle Trailer: कॉमेडी से भरपूर है करण देओल की ये फिल्म, चाचा-भतीजे की जोड़ी ने बढ़ाई बेसब्री

नई दिल्ली: बॉलीवुड के हीमैने कहे जाने वाले धर्मेंद्र (Dharmendra) के पोते और सनी देओल (Sunny Deol) के बेटे करण देओल (Karan Deol) इन दिनों इंडस्ट्री में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी बीच अब करण अपनी दूसरी फिल्म 'वेल्ले' (Film Velle) को लेकर चर्चा में आ गए हैं. उनकी इस फिल्म का मजेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है.

अभय देओल के साथ दिखेंगे करण

खास बात तो यह है कि इस फिल्म में करण के साथ उनके रियल लाइफ चाचा और एक्टर अभय देओल (Abhay Deol) भी दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती है राहुल (करण देओल) से. जहां सिर्फ वॉइस ओवर सुनाई दे रहा है और इसमें वह अपने दोस्तों के बारे में बता रहे हैं. राहुल कॉलेज में पढ़ता, लेकिन उसकी पढ़ाई में कोई दिलचस्पी नहीं है.

जानिए क्या है कहानी

राहुल एक ऐसा लड़का है जो मेहनत से कोसो दूर रहना पसंद करता है और सफलता हासिल करने के शॉर्ट कट खोजता रहता है.

राहुल को उसके सभी फालतू कामों में अपने दो अन्य दोस्तों का भी हमेशा साथ मिलता है, जो उसी की तरह नकारा हैं. इन तीन वेल्लों की जिंदगी में उस वक्त बदलाव आता है जब इनके ग्रुप में एक लड़की एंट्री होती है.

ट्रेलर अंत मे दिखा ट्विस्ट

ये लड़की अपने पिता की सख्ती से तंग आकर इन तीनों के साथ मिलकर एक प्लान बनाती है, जो बाद में इन चारों पर ही भारी पड़ जाता है. ट्रेलर के अंत में दिख रहा है कि अभय देओल ये कहानी मौनी रॉय (Mouni Roy) को सुना रहे हैं. यहीं से फिल्म के एक कंफ्यूजन सी होने लगी. हालांकि, फिल्म में अभय देओल और मौनी रॉय कैमियो रोल में नजर आने वाले हैं.

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि ये एक कॉमेडी फिल्म है. इसे देवेन मुंजाल ने डायरेक्ट किया है. जबकि आरुषी मल्होत्रा, नंदिनी शर्मा और रजनीश खनुजा ने निर्मित किया है. वहीं, अजय देवगन (Ajay Devgn) की कंपनी अजय देवगन फिल्म्स इसे प्रस्तुत कर रही है. यह फिल्म 10 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

ये भी पढ़ें- 'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने मनाई इस बात की खुशी, जानिए क्यों बटोर रही हैं तारीफें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़