नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaunshal) जब भी पर्दे पर आते हैं, अपने किरदार में पूरी तरह से डूबकर उसे निभाते हैं. फिलहाल इन दिनों वह अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सरदार उधम' (Sardar Udham) को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने अपनी ओर से कोई कमी न छोड़ते हुए कड़ी मेहनत की है. इसके लिए उन्हें काफी सराहा भी जा रहा है. इसी बीच अब एक फोटो में विक्की ने अपनी पीठ के जख्म दिखाए हैं.
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
दरअसल, विक्की कौशल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी पीठ पर गहरे घाव नजर आ रहे हैं. अब इसे देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं.
हालांकि, बता दें कि यह घाव असली नहीं हैं. बल्कि इन्हें फिल्म के लिए प्रोस्थेटिक मेकअप से बनाया गया है. 'सरदार उधम' के एक सीन में विक्की कौशल को काफी जख्मी हालत में दिखाया गया है. उसी के लिए उन्हें ऐसा मेकअप करना पड़ा.
फैंस ने दिए अलग-अलग रिएक्शन
बता दें कि इस फिल्म में विक्की कौशल में स्वतंत्रता सेनानी सरदार उधम सिंह के रोल में देखा जा रहा है. उन्होंने अपनी इस भूमिका को बखूबी दर्शकों के सामने पेश किया है. अब विक्की की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने उनसे पूछा है कि क्या ये घाव असली हैं? वहीं कुछ यूजर्स ने कहा, 'ये देखकर कटरीना कैफ को बहुत दुख होगा.'
कटरीना (Katrina Kaif) संग अफेयर के कारण चर्चा में हैं विक्की
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ इन दिनों अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. दोनों को अक्सर एक दूसरे के साथ देखा जाने लगा है. पिछले ही दिनों दोनों की सगाई की अफवाह भी आने लगी थीं. हालांकि, फिलहाल दोनों ही सितारों में से किसी ने भी अपने इस रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है.
ये भी पढ़ें- KBC 13: हॉट सीट पर दिखेंगे सोनू निगम और शान, अमिताभ बच्चन संग शेयर करेंगे दिलचस्प किस्से
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.