नई दिल्ली: Liger Box Office Collection Day 2: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लाइगर' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसी बीच ये फिल्म गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर तेलुगू और तमिल भाषा में दुनिया भर से लगभग 33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. गुरुवार को सिर्फ प्रीव्यू शोज़ रखे गए थे.
सिनेमाघरों मे रिलीज हो चुकी है 'लाइगर'
फिल्म ने गुरुवार को हिंदी में 1.25 करोड़ का बिज़नेस किया था. पहले दिन भारत में 15 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली यह फिल्म दूसरे दिन ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई है. जी हां, पुरी जगन्नाथ की फिल्म ने 50 फीसदी की गिरावट के साथ दूसरे दिन 7.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
फिल्म ने कमाए इतने करोड़ रुपये
फिल्म ने सिर्फ भारत में शुक्रवार को 4.40 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ फिल्म ने अब तक कुल 5.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
#Liger opens to mixed response on Day 1... Good/ fair in mass pockets, dull/ordinary at metros/multiplexes... Needs to improve its performance on Sat and Sun... Thu [preview shows] 1.25 cr, Fri ₹ 4.50 cr. Total: ₹ 5.75 cr. #India biz. Note: #Hindi version. pic.twitter.com/GAD0k9IdGR
taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2022
पहले और दूसरे दिन का कलेक्शन तो निराश करने वाला है ही, पर वीकेंड से अच्छी कमाई की उम्मीदें की जा रही हैं.
फिल्म में ये सितारे नजर आ रहे हैं
फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल होगा, ये तो सिर्फ वक्त ही बताएगा. 'लाइगर' के जरिए विजय देवरकोंडा ने बॉलीवुड डेब्यू किया है. इस फिल्म में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णन, रोनित रॉय और मकरंद देशपांडे ने अहम भुमिकाएं निभाई हैं.
ये भी पढे़ं- पहले नहीं देखा होगा निक्की तंबोली को इतना बोल्ड लुक, रिवीलिंग साड़ी पहन मचाई सनसनी