YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु का होगा एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की लड़ाई से क्या पति को बचा पाएगी अक्षरा?

YRKKH Upcoming Twist 29 Oct: स्टार प्लस का फेमस पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. आने वाले एपिसोड में   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 29, 2022, 07:26 PM IST
  • अभिमन्यु लड़ेगा जिंदगी-मौत की लड़ाई
  • मंजिरी लगाएंगी अक्षरा-अभिमन्यु को साथ
YRKKH Upcoming Twist: अभिमन्यु का होगा एक्सीडेंट, जिंदगी-मौत की लड़ाई से क्या पति को बचा पाएगी अक्षरा?

नई दिल्ली: YRKKH Upcoming Twist 29 Oct: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इन्हीं ट्विस्ट और टर्न्स की वजह से शो टीआरपी में बना हुआ है. पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि अक्षरा और अभिमन्यु के बीच की दूरिया कम हो गई है. दोनों एक बार फिर साथ होंगे. अभिमन्यु को अपनी गलती पर काफी पछतावा होता है. वहीं आज के एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अभिमन्यु का एक्सीडेंट हो जाता है. अभिमन्यु एक बार फिर मौत के लिए लड़ता है. 

क्या अक्षरा करेंगी मदद  
आज के एपिसो अभिमन्यु  के एक्सीडेंट के बारे में पता चलते ही अक्षरा काफी परेशान हो जाती है. ऐसे में अक्षरा एक बार फिर अपने अंदाज में ठीक करेगी. अपनी आवाज से वह अभिमन्यु को मोटिवेट करेगी. वहीं अभिमन्यु चाहता है कि अक्षरा वापस उसके साथ रहे और दोनों का रिश्ता ठीक हो जाए. वहीं अक्षरा काफी परेशान है कि वह क्या करें. वह अभिमन्यु के साथ रहना चाहती है वह अभिमन्यु से प्यार भी काफी करती हैं,  लेकिन वह इन सब बातों को भूल नहीं पाई है.

मंजिरी देगी साथ 
आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अंजिरी अभिमन्यु और अक्षरा को एक साथ करने में पूरी तरह से मदद करेगी. मंजिरी अपनी प्लानिंग की मदद से अक्षरा और अभिमन्यु को एक साथ लाने की कोशिश करेंगी. आने वाले शो में पता चलेगा कि अक्षरा और अभिमन्यु एक हो पाते हैं या नहीं. 

क्या अभिमन्यु और अक्षरा होंगे एक 
अक्षरा और अभिमन्यु अलग होना चाहते हैं लेकिन महिमा की सच्चाई सामने आने के बाद अभिमन्यु को अपनी गलती का एहसास होता है. वह फिर चाहता है कि अक्षरा उसकी लाइफ में वापस आ जाए. ऐसे में आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि क्या अभिरा एक होंगे. 

इसे भी पढ़ें: 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' फेम एक्टर अजय नागरथ का हुआ एक्सीडेंट, शरीर पर लगी चोट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़