Yeh Rishta kya Kehlata Hai 5 December Episode Spoiler: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी में इस समय दिलचस्प चैप्टर चल रहा है. गुरुवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान आज पूरी कोशिश करेगा कि वह अभीरा को अपने बच्चे दक्ष का सच बताए. इसी दौरान बहुत कुछ ऐसा होगा कि ऑडियंस इसके साथ बंधी रहेगी.
अरमान लिखेगा खत
5 दिसंबर के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अरमान एक लेटर लिखकर अभीरा को बताने की कोशिश करेगा कि दक्ष उनका नहीं, बल्कि रूही और रोहित का बच्चा है, लेकिन इससे पहले वह कुछ भी अभीरा को बता पाता, तभी दबे पांव वहां दादी-सा आ जाएंगी. अरमान सोचेगा कि दादी-सा ने शायद सब सुन लिया. हालांकि, वह आकर अरमान को अभीर के बारे में समझाने लगती हैं.
दादी-सा को समझाएगी अभीरा
दादी-सा, अरमान से कहेंगी कि अभीर के घर में आने में अशांति फैल सकती है, इसलिए उसे अभीरा और रूही की जिंदगी से दूर रखना ही बेहतर होगा. वहीं, अभीरा, अरमान और दादी-सा की सारी बातें सुन लेगी. वह दादी-सा को समझाएगी कि अभीर अच्छा इंसान है.
पुरानी यादों में खोएगी रूही
दूसरी ओर अरमान अपना लिखा हुआ खत अभीरा को नहीं दे पाएगा. ऐसे में वह शगुन की थाली में खत रख देगा. वहीं, अभीरा अपने भाई अभीर को घर लाने की तैयारी करेगी. वह अक्षरा का भजन गाकर सभी घरवालों को अभीरा को में लाने के लिए राजी कर लेगी. यहां रूही जैसे ही गोयनका हाउस में अभीर को देखेगी उसकी पुरानी यादें ताजा हो जाएगी.
अभीर लाएगा बच्चे का सच सामने
उधर, अरमान का खत पूरे घर में यहां-वहां घूमता रहेगा. वहीं, पूजा के दिन अभीर, दक्ष को अभीरा की गोद में न देकर रूही की गोद में दे देगा. यह देख सभी हैरान रह जाएंगे. ऐसे में अरमान से पहले अभीर सबको बता देगा कि अभीरा का बच्चा पैदा होते ही मर गया था. इसके बाद रोहित ने अपना और रूही का बच्चा अरमान को दे दिया था. ये बात सुनने के बाद अब अभीरा और रूही की जिंदगी में भूचाल आने वाला है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.