Narain Singh Chaura: कौन है नारायण सिंह चौरा, सुखबीर सिंह बादल पर क्यों किया हमला?

Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM पर हमला करने वाले शख्स का नाम नारायण सिंह चौरा है. वह खालिस्तानी समर्थक है, जो पाकिस्तान भी जा चुका है. आइए, जान लेते चौरा की पूरी कुंडली. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 4, 2024, 11:13 AM IST
  • नारायण सिंह चौरा ने किया था हमला
  • खालिस्तानी समर्थक है नारायण सिंह
Narain Singh Chaura: कौन है नारायण सिंह चौरा, सुखबीर सिंह बादल पर क्यों किया हमला?

नई दिल्ली: Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के पूर्व डिप्टी CM और शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर अटैक हुआ, जिसमें वे बाल-बाल बच गए. बादल पर हमला करने वाले शख्स का नाम नारायण सिंह चौरा बताया जा रहा है. आइए, जानते हैं कि ये शख्स कौन है और इसने सुखबीर बादल पर हमला क्यों क्या?

मौके पर पकड़ा गया आरोपी
नारायण सिंह चौरा 2 दिन तक गोल्डन टेंपल में आता रहा, ताकि रेकी कर सके. आज उसने जब हमला करने के लिए पैंट से पिस्तौल निकाला, तो एक शख्स ने उसे देख लिया और उसको रोकने का प्रयास किया. इस कारण गोली ऊपर चल गई और सुखबीर सिंह बादल की जान बच गई. यहीं पर लोगों ने नारायण सिंह चौरा को दबोच लिया था.

कौन है नारायण सिंह चौरा (Who is Narain Singh Chaura)
नारायण सिंह चौरा खालिस्तानी समर्थक है. वह बबर खालसा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि नारायण सिंह चौरा बेअदबी के मामलों के कारण बादल से नाराज था. यही कारण है उसने पूर्व डिप्टी CM बादल को मारने का प्लान बनाया. लेकिन वह अपने मंसूबों में नाकाम रहा.

जेलब्रेक कांड में भी आया था नाम
यह पहली बार नहीं है जब नारायण सिंह चौरा का नाम किसी अपराध से जुड़ा है. इससे पहले वह चंडीगढ़ की बुरैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी रहा है. दरअसल, साल 2004 में चंडीगढ़ की बुरैल जेल तोड़कर चार खालिस्‍तानी आतंकी फरार हुए थे. चारों कैदियों ने 94 फुट लंबी सुरंग खोदी, फिर इसके जरिए जेल से भाग निकले.  नारायण सिंह चौरा ने उनकी भागने में मदद की थी.

पाकिस्तान गया, वहां से हथियार भेजे
नारायण सिंह चौरा पर गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) का मुकदमा हुआ था. इसके चलते वह 5 साल तक अमृतसर जेल में रहा. चौरा पर अमृतसर के सिविल लाइंस थाने में विस्फोटक अधिनियम से जुड़ा केस भी दर्ज है. दावा है कि नारायण सिंह चौरा 1984 में पाकिस्तान गया था. यहां से उसने भारत में हथियार और विस्फोटक भेजे. वहां रहते हुए चौरा ने 'देशद्रोही' साहित्य पर किताब भी लिखी.

ये भी पढ़ें- Sukhbir Singh Badal: सुखबीर सिंह बादल पर जानलेवा हमला, स्वर्ण मंदिर के बाहर हुई फायरिंग; बाल-बाल बचे

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़