मुंबई: ColorsTv पर बिग बॉस के बाद खतरों के खिलाड़ी ने जगह ली. शो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है, शो की टीआरपी भी अच्छी आ रही है लेकिन शो के नए एपिसोड पिछले हफ्ते से टेलीकास्ट नहीं किया जा रहा है.
कमल हासन की बेटी श्रुति का जलवा ट्रेडिशनल कपड़ों में.
बता दें कि खतरों के खिलाड़ी का यह 10वां सीजन है. इस शो की शूटिंग पहले ही पिछले साल बुल्गारिया में पूरी की जा चुकी है लेकिन इसके बाद भी शो के नए एपिसोड प्रसारित नहीं किए जा रहे हैं. खबरों की मानें तो कलर्स चैनल ने शो के एपिसोड को होल्ड पर रखने का फैसला लिया है. दरअसल चैनल के पास शो का बैकअप एपिसोड्स तो है लेकिन अभी कोरोना की महामारी को देखते हुए लॉकडाउन के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन शो के फिनाले एपिसोड की शूटिंग नहीं हो पाई है. और लोग जिस तरह से शो के साथ कनेक्ट कर पाए हैं, चैनल नहीं चाहता बीच में यह कनेक्टिविटी टूट जाए.
छोटी बहन नूपुर की कविता सुन भावुक हो उठीं कृति सेनन.
लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए चैनल ने शो के नए एपिसोड्स को होल्ड पर रखा है. बता दें कि शो को हर बार की तरह एक्शन फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. और शो में शामिल हुए सेलिब्रिटीज में से अभी करिश्मा तन्ना, तेजस्वी प्रकाश, अदा खान, करण पटेल, धर्मेश, बलराज और शिविन बचे हुए हैं. खबरों की मानें तो इस बार खतरों के खिलाड़ी की विजेता करिश्मा तन्ना बताई जा रही है.