मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी हैं. अमेजन प्राइम के साथ मल्टीमिलियन डॉलर डील साइन करने के बाद से प्रियंका लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. प्रियंका की इस कामयाबी के बाद फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर प्रियंका की तारीफ की.
बता दें इन दिनों बॉलीवु़ड में नेपोटिज्म और बाहर से आए कलाकारों के बीच चल रहे भेदभाव के बारे में काफी कुछ कहा जा रहा है. प्रियंका खुद भी नेपोटिज्म पर कई बार बोल चुकी है और यह भी बता चुकी हैं कि नेपोटिज्म की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. पर फिर भी प्रियंका ने कभी हार नहीं मानी और आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जानी जाती हैं.
Thappad nahi.. kaam se maaro.. lol. Thank you @anubhavsinha for the support.. https://t.co/IkfzZcKCko
— PRIYANKA (@priyankachopra) July 1, 2020
प्रियंका की डील के बात फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने ट्वीट कर उनको बधाई देते हुए लिखा कि "मुझे बॉम्बे टाइम फ्रंट पेज का वह लेख याद आ रहा है, जिसमें उन्होंने लिखा था कि कोई उन्हें नहीं छू सकता." जिसपर देसी गर्ल ने रिप्लाई करते हुए कहा कि थप्पड़ से नहीं काम से मारो उन्हें.
सैफ ने बताया खुद को नेपोटिज्म का शिकार, हो रहे हैं ट्रोल.
प्रियंका की यह ट्वीट बहुत कुछ बयान कर रही है और अपने साथ कई सवालों का जवाब भी दे रही है. बता दें कि प्रियंका की अमेजन प्राइम के साथ यह तीसरी डील है इससे पहले भी प्रियंका अमेजन के साथ दो शोज साइन कर चुकी हैं.