मुंबई: लंबे समय से सिनेमाप्रेमी जॉन अब्राहम (John Abraham), इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) की फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) का इंतजार कर रहे थे. फिल्म का न सिर्फ रिलीज डेट बल्कि ट्रेलर भी आउट किया जा चुका है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्म का ट्रेलर


फिल्म के ट्रेलर में जहां दमदार एक्शन दिखाया गया था तो हर एक डायलॉग सीटी बजाने लायक लिखी गई है. जहां फिल्म में जॉन अब्राहम (John Abraham) एक विलेन अमर्त्य राव की भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पुलिस के किरदार में दिखेंगे. फिल्म के ट्रेलर रिलीज की जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर के दी.


ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान ने दिखाई दरियादिली, राखी की मदद के लिए आए सामने


इस फिल्म की कहानी 80 के दशक की है जिसमें  जॉन अब्राहम (John Abraham) एक गैंगस्टर के रोल में हैं. ट्रेलर में एक बार फिर जॉन अपने एक्शन से सबका दिल जीत रहे हैं तो वहीं इमरान के डायलॉग और उनका अभिनय बेहतरीन है.



कहानी में दिखाया गया है कि अपने भाई की मौत के बाद अमर्त्य राव गैंगेस्टर बन जाता है. उनके बढ़ते प्रभाव और गुंडागर्दी को देखते हुए उसके सिर पर गोली मारने वाले को 10 करोड़ दिए जाने की इनामी राशि तय की जाती है. 


ये भी पढ़ें- Kangana Vs Hrithik: क्राइम ब्रांच ने ऋतिक को भेजा समन, पेश होने का दिया निर्देश


जिस पर पुलिस अफसर बने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) की नजर होती है. फिल्म में काजल अग्रवाल भी हैं जो गैंगस्टर की करीबी होती हैं.


फिल्म के दमदार डायलॉग
फिल्म में एक्शन के साथ दमदार डायलॉग भी हैं. जैसे आज से तेरा किस्सा खत्म और मेरी कहानी शुरू, टाइम तो हर किसी का आता है मेरा दौर आएगा, हिम्मत ताकत से बड़ी होती है और धोखे की एक खासियत है देने वाला हमेशा खास ही होता है.


ये भी पढ़ें- कुछ ही घंटो में रिलीज होगी Parineeti Chopra की फिल्म 'The Girl on the Train'


फिल्म में  जॉन अब्राहम (John Abraham) , इमरान, काजल के अलावा सुनील शेट्टी, गुलशन ग्रोवर भी मौजूद है. काजल फिल्म में जॉन के अपोजिट नजर आएंगी. फिल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है. फिल्म 17 मार्च, 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.