माहिरा और मनु पंजाबी के अफेयर की खबरें आई सामने

बिग बॉस-13 के कंटेस्टेंट को लेकर हर दिन कोई न कोई खुलासा या खबरें आती रहती है. एक बार फिर बिग बॉस के घर से जुड़े कंटेस्टेंट के अफेयर की खबरें लीक हुई है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 15, 2020, 09:14 PM IST
    • अभिषेक शर्मा को भी डेट कर चुकी हैं माहिरा
माहिरा और मनु पंजाबी के अफेयर की खबरें आई सामने

मुंबई: बिग बॉस सीजन 13 भारतीय टेलीविजन का प्रसिद्ध रियलीटी शो है जो कई हफ्तों से टीआरपी की रेस में भी आगे है. जहां दर्शक सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज की प्यार से भरी दोस्ती को पसंद कर रहे हैं तो वहीं पारस और माहिरा के बीच बढ़ते रोमांस को भी काफी एंज्वॉय कर रहे हैं.

विराट कोहली के नाम दर्ज हुई अवांछित रिकॉर्ड, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

पर इसी बीच एक खबर आईं है वह भी नागिन फैम एक्ट्रेस माहिरा शर्मा की, खबरों की मानें तो माहिरा शर्मा बिग बॉस-10 के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को डेट कर चुकी हैं. बिग बॉस के दौरान मनु पंजाबी की नजदिकियां भोजपुरी स्टार मोनालिसा के साथ खूब देखी गई थी लेकिन बाद में जहां मोनालिसा ने शो में ही ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत के साथ शादी रचा ली तो मनु ने भी अपनी घर के बाहर गर्लफ्रेंड होने पर मुहर लगा दी थी. लेकिन बिग बॉस के घर से बाहर निकलने के करीब दो महीने बाद मनु और माहिरा ने एक-दूसरे को डेट किया. माहिरा पहले भी एक्टर अभिषेक शर्मा को डेट कर चुकी हैं. पर खबरों से यह भी पता चला है कि बिग बॉस में एंट्री से करीब 1 महीने पहले माहिरा और मनु के बीच ब्रेकअप हो चुका था.

'सेरोगेट मदर' बनने के लिए कृति को बढ़ाना पड़ रहा 15 किलो वजन, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.

 

फिलहाल पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा शो में खुलकर किस और हग करते नजर आ रहे हैं. बता दें कि शो के बाहर पारस की गर्लफ्रेंड हैं. टीवी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को पारस काफी समय से डेट कर रहे हैं. जहां एक इंटरव्यू में माहिरा और पारस की बीच बढ़ती नजदीकियों से आकांक्षा ने खुद को परेशान बताया है वहीं आने वाले एपिसोड में पारस को माहिरा की मां भी डांटते हुए नजर आ रही हैं.

ट्रेंडिंग न्यूज़