iPhone 12 लॉन्च होने के बाद iPhone के इन फोन्स की कीमत में आई गिरावट

जैसे ही  Apple ने अपना नया iPhone 12 लॉन्च किया वैसे ही पुराने iPhone के कई मॉडलों की कीमतों को कम कर दिया गया है. जिसके बाद iPhone 11, iPhone XR और iPhone SE आपको कम कीमत में मिल रही है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 15, 2020, 04:31 PM IST
    • iPhone 12 मिनी 64GB - 69,900 रुपये
    • iPhone 11, iPhone XR और iPhone SE की कीमत में आई कमी
 iPhone 12 लॉन्च होने के बाद iPhone के इन फोन्स की कीमत में आई गिरावट

नई दिल्ली: Apple ने अपना नया iPhone 12 लॉन्च कर दिया है. इसी के साथ लॉन्च के तुरंत बाद iPhone मॉडल की कीमतों को कम कर दिया है. जिसके बाद iPhone 11, iPhone XR और iPhone SE की कीमतें कम हो चुकी है.

बता दें कि भारत में, iPhone 11 अब आधार 64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 54,900 रुपये से शुरू होता है. नई कीमत वाला iPhone 11 भारत में Apple के नए घोषित ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध है. इसी बीच हाल ही में लॉन्च हुआ iPhone SE (2020) की कीमत घटकर 39,900 रुपये हो गई है.

इन सभी Apple iPhone मॉडलों की कीमतों में की गई कटौती-
iPhone SE (2020) 64GB स्टोरेज: 39,900 रुपये
iPhone SE (2020) 128GB स्टोरेज: 44,900 रुपये
iPhone SE (2020) 256GB स्टोरेज: 54,900 रुपये
iPhone XR 64GB स्टोरेज: 47,900 रुपये
iPhone XR 128GB स्टोरेज: 52,900 रुपये
iPhone 11 64GB स्टोरेज: 54,900 रुपये
iPhone 11 128GB स्टोरेज: 59,900 रुपये
iPhone 11 256GB स्टोरेज: 69,900 रुपये

Amazon और Flipkart लेकर आया फेस्टिव सेल, लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.

इसी के साथ बता दें कि आईफोन 11 की खरीद पर टेक दिग्गज सभी ग्राहकों को मुफ्त एयरपॉड भी दे रहे हैं. यह ऑफर 17 अक्टूबर से ऐप्पल के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध होगा. इसके अलावा अमेज़न और फ्लिपकार्ट दोनों ही फेस्टिव सेल में भी iPhone 11 की खरीद पर विशेष प्रकार के ऑफर्स दे रहे हैं.

जानें iPhone 12 की कीमतें-
iPhone 12 मिनी 64GB -  69,900 रुपये
iPhone 12 मिनी 128GB - 74,900 रुपये
iPhone 12 मिनी 256GB - 84,900 रुपये
iPhone 12 64GB - Rs 79,900 $ 799
iPhone 12 128GB - 84,900 डॉलर 849 रु
iPhone 12 256GB - 94,900 डॉलर 949 रुपये
iPhone 12 Pro 128GB - 1,19,900 रुपये
iPhone 12 Pro 256GB - 1,29,900 रुपये
iPhone 12 Pro 512GB - 1,49,900 रुपये
iPhone 12 Pro 128GB - 1,29,900 रुपये
iPhone 12 Pro Max 256GB - 1,39,900 रुपये
iPhone 12 प्रो मैक्स 512GB - 1,59,900 रुपये

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e...

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़