मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स वाला खेल भारी पड़ा है. इतना भारी कि रिया मुंबई की भायखला महिला जेल में सलाखों के पीछे हैं. रिया को अगले 14 दिन जेल में बिताने होंगे, ये मंज़र रिया के लिए इतना डरावना है कि वो रात भर सो नहीं पाईं. तो वहीं आज रिया की बेल हियरिंग नहीं हुई. अब कोर्ट 10 सितंबर को रिया की बेल पर सुनवाई करेगी.
कोर्ट के फैसले के बाद टूट गईं रिया चक्रवर्ती
सूत्रों के मुताबिक, NCB के लॉक अप में रिया को रात बिताना मुश्किल हो रहा था, पूरी रात रिया जागती रहीं. जेल में उनका क्या हाल होगा, इस बात ने NCB के लॉकअप में ही रिया की नींद उड़ा दी.
सूत्रों के मुताबिक, कल 11 बजे तक ड्रग्स केस को लेकर वीडियो कांफ्रेसिंग के ज़रिए सुनवाई चलती रही और जैसे ही रिया की ज़मानत अर्जी कोर्ट ने खारिज की, रिया टूट गईं. रिया को लगा कि उनका झूठ कहीं काम नहीं आया, और सीधे फैसला आ गया कि रिया जेल जाएगी.
'झूठ' हुआ बेनकाब, तो छलक पड़े आंसू
इस फैसले ने रिया को रूला दिया. रिया के आंसू छलक पड़े, वो कोर्ट से कहने लगीं कि उनके साथ गलत हो रहा है. लेकिन, कोर्ट आंसुओं पर नहीं, सबूतों पर विश्वास करता है, और सबूत रिया के खिलाफ थे, रिया का जेल जाना तय था.
रिया को सज़ा से बचा लेंगे घड़ियाली आंसू?
रिया ने रोते हुए कोर्ट के सामने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद कई नए सवालों ने जन्म ले लिया है. सूत्रों के मुताबिक, रिया ने फैसला आते ही कहा कि बॉलीवुड के 80 प्रतिशत लोग ड्रग्स लेते हैं, तो मुझे सज़ा क्यों?
प्रायोजित इंटरव्यू में हंसहंसकर झूठ बोलने वाली रिया रोते-रो एक सच बोल गईं, और इस सच ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स की परेशानी को बढ़ा दिया है. रिया की ड्रग्स गैंग में शामिल बॉलीवुड के वो बड़े-बड़े नाम जल्द ही सामने आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: रिया के सपोर्ट में चलाई जा रही सितारों की मुहिम को श्वेता ने दिया करारा जवाब
इसे भी पढ़ें: मुंबई पहुंचीं कंगना रनौत, सच बोलने पर उद्धव सरकार कर रही दादागिरी?