मुंबई: 'बेबी डॉल मैं सोने की' से बॉलीवुड के गलियारों में अपने सिंगिंग से लोगों को दीवाना कर चुकी गायिका कनिका कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर है. कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.
इस एक्ट्रेस को कई सारे मैगजीन बता चुके हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला.
15 मार्च को लंदन से लौटी थीं
बता दें कि कनिका 15 मार्च को ही लंदन से लखनऊ आई थीं. लखनऊ पहुंच कर कनिका महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं. जिसके बाद कनिका ने ताज होटल का भी भ्रमण किया. कनिका ने गैलेंट अपार्टमेंट में पार्टी रखा था जिसमें करीब 125 लोग शामिल हुए थे.
साउथ फिल्मों में कदम जमा चुकी राशि खन्ना ने हिंदी फिल्मों से किया था डेब्यू.
अब जब कनिका को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो पार्टी में मौजूद लोगों में भी हड़कंप मंच गया है. पार्टी में बड़े नेता से लेकर अफसर तक शामिल थे. पार्टी में मौजूद लोगों से लेकर पार्टी कैटरर तक की कोरोना की जांच की जाने की खबर सामने आ रही है. खबरों की माने तो यह जब कनिका लंदन से लखनऊ पहुंची थी उस वक्त एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर बिना चैकअप के भाग निकली थीं.
Singer Kanika Kapoor: I was scanned at the airport as per normal procedure 10 days ago when I came back home, the symptoms have developed only 4 days ago. https://t.co/Z4BMAViM3c
— ANI (@ANI) March 20, 2020
लखनऊ में 5 कोरोना के मरीज
यूपी की राजधानी लखनऊ में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से बचने के लिए सरकार तमाम उपाय बता रही है और इसके साथ ही लोगों को बचाव करने की सलाह दे रही है. कोरोना को देखते हुए ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया है.