'चिटिया कलैया' सिंगर को पाया गया कोरोना पॉजिटिव

कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना पर काबु नहीं पाया जा सका है और अब इसकी चपेट में आने वालों में एक बड़ा नाम सामने आया है. बॉलीवुड की मशहुर सिंगर कनिका कपूर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2020, 03:08 PM IST
    • 15 मार्च को लंदन से लखनऊ पहुंची थी
    • लखनऊ में पार्टी का आयोजन किया
    • पार्टी में बड़े अफसर से लेकर नेता मौजूद
    • करीब 150 लोग थे पार्टी में मौजूद
 'चिटिया कलैया' सिंगर को पाया गया कोरोना पॉजिटिव

मुंबई: 'बेबी डॉल मैं सोने की' से बॉलीवुड के गलियारों में अपने सिंगिंग से लोगों को दीवाना कर चुकी गायिका कनिका कपूर के फैंस के लिए बुरी खबर है. कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं.

इस एक्ट्रेस को कई सारे मैगजीन बता चुके हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला.

15 मार्च को लंदन से लौटी थीं

बता दें कि कनिका 15 मार्च को ही लंदन से लखनऊ आई थीं. लखनऊ पहुंच कर कनिका महानगर के गैलेंट अपार्टमेंट में एक पार्टी में भी शामिल हुई थीं. जिसके बाद कनिका ने ताज होटल का भी भ्रमण किया. कनिका ने गैलेंट अपार्टमेंट में पार्टी रखा था जिसमें करीब 125 लोग शामिल हुए थे.

साउथ फिल्मों में कदम जमा चुकी राशि खन्ना ने हिंदी फिल्मों से किया था डेब्यू.

अब जब कनिका को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है तो पार्टी में मौजूद लोगों में भी हड़कंप मंच गया है. पार्टी में बड़े नेता से लेकर अफसर तक शामिल थे. पार्टी में मौजूद लोगों से लेकर पार्टी कैटरर तक की कोरोना की जांच की जाने की खबर सामने आ रही है. खबरों की माने तो यह जब कनिका लंदन से लखनऊ पहुंची थी उस वक्त एयरपोर्ट कर्मियों की मिलीभगत से वॉशरूम में छिप कर बिना चैकअप के भाग निकली थीं.

लखनऊ में 5 कोरोना के मरीज 

यूपी की राजधानी लखनऊ  में अब तक 5 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. कोरोना से बचने के लिए सरकार तमाम उपाय बता रही है और इसके साथ ही लोगों को बचाव करने की सलाह दे रही है. कोरोना को देखते हुए ही 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया है. 

 

ट्रेंडिंग न्यूज़