अब Uppena भी हुई ऑनलाइन लीक, Tamil Rockers सहित कई साइट्स पर HD Quality उपलब्ध

हाल ही में खबर आई है कि तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'उप्पेना' (Uppena) भी अब ऑनलाइन लीक कर दी गई है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में 12 फरवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 20, 2021, 01:26 PM IST
  • अब तमिल फिल्म 'उप्पना' (Uppena) भी ऑनलाइन लीक कर दी गई है
  • फिल्म में वैष्णव तेजा और अद्वैता को लीड रोल निभाते देखा जा रहा है
अब Uppena भी हुई ऑनलाइन लीक, Tamil Rockers सहित कई साइट्स पर HD Quality उपलब्ध

नई दिल्ली: किसी भी फिल्म के लिए ऑनलाइन लीक होना एक बड़ा नुकसान होता है. हाल ही में खबर आई है कि तेलुगु रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'उप्पेना' (Uppena) भी अब ऑनलाइन लीक कर दी गई है. वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में 12 फरवरी को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. हालांकि, कुछ ही दिनों में इसे तमिल रॉकर्स (Tamil Rockers), टेलीग्राम (Telegram) और मूवीरूल्स जैसी कई टोरंट साइट्स पर HD क्वालिटी में लीक किया जा चुका है.

सिनेमाघरों के मालिकों के लिए भी झटका

दर्शकों को एक बार फिर से किसी तरह लॉकडाउन के बाद दोबारा खुले सिनेमाघरों में लाने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में सिनेमाघरों के मालिक बड़ी फिल्मों की थिएटर रिलीज पर जोर रहे हैं. वहीं, फिल्मों का इस तरह ऑनलाइन लीक होना न केवल मेकर्से के लिए, बल्कि सिनेमाघर के मालिकों के लिए भी बड़ा झटका है.

ये भी पढ़ें- Kareena Kapoor ने दीया मिर्जा और वैभव रेखी को दिया खास तोहफा

कई फिल्में हो चुकी हैं ऑनलाइन लीक

फिल्मों का ऑनलाइन लीक होना आज कल कोई बड़ी बात नहीं रह गई है. पिछले कुछ समय में बॉलीवुड और हॉलीवुड सहित दक्षिण भारत की 'लाहौर गोपनीय', 'चिंटू का जन्मदिन', 'हसमुख', 'द लॉयन किंग', 'अवैध', 'फैमिली मैन' और 'बुलबुल'  जैसी फिल्में भी टोरंट वेब साइट्स पर ऑनलाइन लीक की जा चुकी हैं.

दर्शकों ने बांधे वैष्णव की तारीफों के पुल

बुच्ची बाबू सना के निर्देशन में बनी फिल्म 'उप्पेना' में अद्वैता और वैष्णव तेज जैसे सितारों को मुख्य किरदारों में देखा जा रहा है.

फिल्म की कहानी इन्हीं दोनों की लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में दर्शक खास तौर पर वैष्णव की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

जानिए कौन है तमिल रॉकर्स

तमिल रॉकर्स लंबे वक्त से फिल्मों को ऑनलाइन करते आ रहे हैं. ये लोग 2000 से ज्यादा वेब साइट्स को ऑपरेट करते हैं. अगर इनकी कोई एक साइट ब्लॉक होती है तो ये दूसरे URL से नई साइट बना लेते हैं और फिर से पाइरेसी का काम शुरू कर देते हैं.

ये भी पढ़ें- Aamir Khan की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का आखिरी शेड्यूल कारगिल में होगा शूट

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़