मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 13 दिन बाद उनके परिवार के तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिसमें सुशांत फैमिली के नाम से जारी कर बताया गया है कि सुशांत की दुनिया उनके लिए गुलशन की तरह थी.
इस बयान को गुड बॉय सुशांत के नाम से जारी किया गया. सुशांत के परिवार ने उनके बारे में लिखा है कि वह एक खुले दिल, बातूनी और तेज दिमाग के थे. हर चीज को लेकर उन्हें काफी जिज्ञासा रहती थी. हर बात को लेकर वो उत्सुक रहता थे. वह बड़े-बड़े सपने देखते थे और उसे पूरा भी किया. वो परिवार के गौरव थे. उनके पास हमेशा एक दूरबीन रहता था. जिससे वह तारों को देखा करते थे.
हमें यह मानने में समय लगेगा कि अभ उनकी हंसी हमारे कानों में नहीं गूजेंगी. और हम उनकी चमकती हुई आंखों को नहीं देख पाएंगे. हम उनकी विज्ञान से जुड़ी ललक को नहीं सुन पाएंगे. वो परिवार में कभी ना भरी जा सकने वाली रिक्ततता को छोड़ गए हैं. इस शून्य से हम स्तब्ध हैं.
सोनू निगम को दिव्या खोसला कुमार की खुली चेतावनी, कहा रणभूमि में आ जाए.
वह अपने हर एक फैन को दिल से चाहते थे. हम आप सबका शुक्रिया करते हैं कि आपने हमारे गुलशन को इतना प्यार दिया.
उनकी याद और विरासत में हमने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की है जो यंग टैलेंट को आगे बढ़ाएगा जिसमें विज्ञान, फिल्म और स्पोट्स के बच्चों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही पटना, राजीव नगर स्थित घर को सुशांत सिंह के स्मारक के रूप में बदला जा रहा है. जहां उनसे जुड़ी चीजें जैसे किताबें, दूरबीन, फ्लाइट सिम्यूलेट, गिटार, फर्नीचर सभी चीजों को प्रदर्शित करने का फैसला किया गया है.