सुशांत के नाम पर उनके परिवार ने की फाउंडेशन की स्थापना, यंग टैलेंट की करेंगे मदद

सुशांत के निधन के 13 दिन बाद उनके परिवार की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया. जिसमें यह बताया गया कि सुशांत के पटना स्थित घर को उनके स्मारक के रूप में बदला जा रहा है और इसके साथ ही सुशांत के नाम पर फाउंडेशन बनाया गया जो यंग टैलेंट को आगे लेकर जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 28, 2020, 10:20 AM IST
    • सुशांत का पटना स्थित आवास बना स्मारक
    • परिवार ने गुड बॉय सुशांत के नाम से किया आधिकारिक बयान जारी
सुशांत के नाम पर उनके परिवार ने की फाउंडेशन की स्थापना, यंग टैलेंट की करेंगे मदद

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत के निधन के 13 दिन बाद उनके परिवार के तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया है. जिसमें सुशांत फैमिली के नाम से जारी कर बताया गया है कि सुशांत की दुनिया उनके लिए गुलशन की तरह थी.

इस बयान को गुड बॉय सुशांत के नाम से जारी किया गया. सुशांत के परिवार ने उनके बारे में लिखा है कि वह एक खुले दिल, बातूनी और तेज दिमाग के थे. हर चीज को लेकर उन्हें काफी जिज्ञासा रहती थी. हर बात को लेकर वो उत्सुक रहता थे. वह बड़े-बड़े सपने देखते थे और उसे पूरा भी किया. वो परिवार के गौरव थे. उनके पास हमेशा एक दूरबीन रहता था. जिससे वह तारों को देखा करते थे.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Sushant’s Singh family release an official statement  His childhood home in Patna to be converted into a memorial with all his belongings . Good bye Sushant! . The world's Sushant Singh Rajput was simply Gulshan to us. . He was free-spirited, talkative and incredibly bright. He was curious about just everything. He dreamed without restraints, and chase those dreams with the heart of a lion. He smiled generously. He was the pride and inspiration of the family. . His telescope was his most prized possession, through which he fondly gazed at the stars. . We can't bring ourselves to accept that we wouldn't get to hear his easy laughs anymore. That we wouldn't see his sparkling eyes again. That we wouldn't hear his endless rants about science again. His loss has created a permanent, glaring void in the family that will never be filled. . He truly loved and cherished every single one of his fans. We thank you all for showering our Gulshan with so much love. . To honour his memory and legacy, the family has decided to set up Sushant Singh Rajput Foundation (SSRF) to support young talents in areas close to his heart - cinema, science and sports. . His childhood home in Rajiv Nagar, Patna will be turned into a memorial. We will put his personal memorabilia and belongings there, that include thousands of books, his telescope, flight-simulator etc, for his fans and admirers. . From now on, we intend to maintain his Instagram, Twitter and Facebook page as legacy accounts to keep his memories alive. . We once again thank you all for the thoughts and prayers. . Sushant's family . #sushantsinghrajput

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) on

हमें यह मानने में समय लगेगा कि अभ उनकी हंसी हमारे कानों में नहीं गूजेंगी. और हम उनकी चमकती हुई आंखों को नहीं देख पाएंगे. हम उनकी विज्ञान से जुड़ी ललक को नहीं सुन पाएंगे. वो परिवार में कभी ना भरी जा सकने वाली रिक्ततता को छोड़ गए हैं. इस शून्य से हम स्तब्ध हैं.

सोनू निगम को दिव्या खोसला कुमार की खुली चेतावनी, कहा रणभूमि में आ जाए.

वह अपने हर एक फैन को दिल से चाहते थे. हम आप सबका शुक्रिया करते हैं कि आपने हमारे गुलशन को इतना प्यार दिया. 

उनकी याद और विरासत में हमने सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन की स्थापना की है जो यंग टैलेंट को आगे बढ़ाएगा जिसमें विज्ञान, फिल्म और स्पोट्स के बच्चों को शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही पटना, राजीव नगर स्थित घर को सुशांत सिंह के स्मारक के रूप में बदला जा रहा है. जहां उनसे जुड़ी चीजें जैसे किताबें, दूरबीन, फ्लाइट सिम्यूलेट, गिटार, फर्नीचर सभी चीजों को प्रदर्शित करने का फैसला किया गया है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़