नई दिल्लीः Lok Sabha Speaker Voting 2024 Live: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव की समाप्ति के बाद लोकसभा के पहले सत्र की शुरुआत 24 जून से हो चुकी है. शुरुआत के दो दिनों में नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई. पहले दिन 250 से ज्यादा सांसदों ने शपथ ग्रहण की. वहीं, दूसरे दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई दिग्गजों ने शपथ ली. हालांकि, इस दौरान इंडिया ब्लॉक के 5 और निर्दलीय 2 सांसदों ने शपथ नहीं ली है.
सुबह 11 बजे से होगी स्पीकर के लिए वोटिंग
लोकसभा स्पीकर के मुद्दे पर पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमती नहीं बना पाई है. लिहाजा देश में लंबे समय बाद लोकसभा स्पीकर के लिए आज बुधवार 26 जून को चुनाव होने जा रहा है. अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग की शुरुआत आज सुबह 11 बजे से होगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सदन की कार्यवाही को शुरू करने से पहले आज उन नवनिर्वाचित सांसदों का नाम पुकारा जाएगा, जिन्होंने अभी तक शपथ नहीं ली है.