Benefits of tika: शास्त्रों में माथे पर तिलक लगाना शुभ माना गया है. हिंदू धर्म में तिलक लगाना लाभदायक होता है. ज्योतिष में भी इसके कई फायदे बताए गए हैं. पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर - जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाना शुभ होता है. माना जाता है कि राशि के अनुसार तिलक लगाने से हर काम में तरक्की मिलती है. साथ ही ग्रहों के बुरे प्रभाव का भी असर कम होता है. राशि के हिसाब से तिलक लगाने से राशि का स्वामी ग्रह प्रबल होता है और व्यक्ति को बहुत से लाभ मिलते हैं.
ज्योतिष विशेषज्ञों का मानना है कि अगर तिलक अपनी राशि के अनुसार लगाया जाए तो ये कहीं ज्यादा प्रभावी होता है. आइए भविष्यवक्ता और कुण्डली विश्ल़ेषक डा. अनीष व्यास से जानते हैं कि राशि अनुसार कौन-सा टीका-तिलक लगाना शुभ होता है.
मेष राशि
मेष राशिवालों को लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाना चाहिए. आपके राशि का स्वामी मंगल ग्रह है. इसका संबध लाल रंग है. इस कलर के तिलक लगाने से सभी कार्य में सफलता मिलती है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि का स्वामी गृह शुक्र है. इस राशिवालों को सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए, क्योंकि शुक का संबध सफेद रंग से है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को अष्टगंध का तिलक लगाना शुभ लगाना चाहिए. इस राशि का स्वामी बुध ग्रह है.
कर्क राशि
कर्क राशिवालों पर चंद्र ग्रह की दृष्टि रहती है. ऐसे में इस राशि के जातकों को सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए.
सिंह राशि
सिंह राशिवालों का सूर्य मजबूत होता है. आपके लिए लाल रंग का तिलक लगाना शुभ होता है.
कन्या राशि
कन्या राशि वालों को रक्त चंदन का तिलक माथे पर लगाना चाहिए. यह आपको आर्थिक समृद्धि प्रदान करेगा.
तुला राशि
तुला राशि का स्वामी गृह शुक्र है. इस राशिवालों को सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए, क्योंकि शुक का संबध सफेद रंग से है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह मंगल है. आपको लाल सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए.
धनु राशि
इस राशि का स्वामी बृहस्पति ग्रह है. आपको पीला चंदन या हल्दी का तिलक लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- तिलक लगाने से राहु-केतु और शनि के अशुभ प्रभाव ऐसे होते हैं कम
मकर राशि
मकर राशि का स्वामी ग्रह शनि है. इस राशिवालों को भस्म या काले रंग का तिलक लगाना शुभ होता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशिवालों को हवन की राख का तिलक लगाना चाहिए. इसे आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है.
मीन राशि
मीन राशि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. इस राशि के जातकों को पीले रंग का तिलक लगाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- तिलक लगाने से मिलती है सफलता, जानें कैसे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.