कोरोना के खौफ से सहमी दुनिया! पढ़ें, 10 बड़े अपडेट

दुनिया के साथ-साथ भारत में कोरोना से खौफ का मंजर पसरता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस से दूसरी मौत हो गई है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या 83 तक पहुंच गई है. कल से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार की सीमा सील हो जाएंगी. आपको ऐसे ही 10 बड़े अपडेट से रूबरू करवाते हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 14, 2020, 03:59 PM IST
    1. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हुई
    2. भारत में अब तक 83 लोगों में कोरोना का संक्रमण
    3. सुप्रीम कोर्ट में सोमवार से सिर्फ अर्जेंट मामले की ही सुनवाई
    4. जम्मू में शॉपिंग मॉल और क्लब 31 मार्च तक नहीं खोलने के आदेश
कोरोना के खौफ से सहमी दुनिया! पढ़ें, 10 बड़े अपडेट

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पुरी दुनिया खौफजदा है. भारत में भी कोरोना वायरस से अब तक 2 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 83 मामले सामने आ चुके हैं. यही वजह है कि भारत ने 3 देशों के लिए फ्लाइट बंद कर दिए हैं और 5 देशों की उड़ान में कटौती की गई है. कोरोना वायरस से जुड़े 10 अपडेट आपको बताते हैं.

कोरोना पर 10 बड़े अपडेट

1). देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2 हुई
2). देश में अब तक 83 लोगों में कोरोना का संक्रमण
3). कल से बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार की सीमा सील हो जाएंगी
4). सुप्रीम कोर्ट में सोमवार से सिर्फ अर्जेंट मामले की ही सुनवाई
5). दिल्ली हाईकोर्ट का सभी जिला कोर्ट को बेवजह भीड़ जमा नहीं करने का आदेश
6). संक्रमण के खतरे की वजह से RSS की प्रतिनिधि सभा की बैठक स्थगित
7). पंजाब सरकार का सभी सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश
8). उत्तर प्रदेश में 22 मार्च तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद
9). उत्तराखंड में 12वीं क्लास तक के स्कूल  31 मार्च तक बंद
10). जम्मू में शॉपिंग मॉल और क्लब 31 मार्च तक नहीं खोलने के आदेश

कोरोना का कहर, भारत में दिख रहा असर

भारत-बांग्लादेश के बीच बस और ट्रेन सेवा पर रोक लगा दी गई है. IIT दिल्ली ने छात्रों को 15 मार्च तक हॉस्टल खाली करने को कहा है. जबकि अटारी और वाघा बार्डर को बंद कर दिया गया है. पाबंदी की वजह से ट्रक ड्राइवर सामान भी नहीं ला सकेंगे. जबकि यूपी, महाराष्ट्र और दिल्ली में 22 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश दिए हैं.

4 देशों से लगी सीमा कर दी गई सील

कोरोना वायरस के खौफ के साए में पूरा हिंदुस्तान है. भारत में इस वायरस के संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को दिल्ली में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. वहीं अब भारत सरकार ने वायरस का संक्रमण रोकने के लिए 4 देशों से लगी सीमा सील कर दी है. बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, म्यांमार की सीमा सील कर दी गई है.

बेटे के संपर्क में आने से हुआ था संक्रमण

दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल में कोरोना के संक्रमण से 68 साल की महिला की मौत हो गई. इस बुजुर्ग महिला को अपने बेटे संपर्क में आने से संक्रमण हुआ था. महिला का 46 वर्षीय बेटा कोरोना संक्रमित था. वो पिछले महीने स्विट्जरलैंड और इटली से लौटा था. बेटे से ही बुजुर्ग महिला को इन्फेक्शन हो गया. टेस्ट में महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

कोरोना से देश में दूसरी मौत

7 मार्च को बुजुर्ग महिला के बेटे ने RML अस्पताल में रिपोर्ट किया था. प्रोटोकॉल के मुताबिक परिवार के सभी सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई. बेटा और मां को बुखार, सर्दी-जुकाम की वजह से भर्ती किया गया. बुजुर्ग महिला को डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या थी. 9 मार्च को महिला की हालत खराब हो गई, ICU में शिफ्ट किया गया. जांच में महिला के सैंपल को कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. 9 मार्च से महिला वेंटिलेटर पर थी, 13 मार्च को मौत की पुष्टि की गई.

इसे भी पढ़ें: नागपुर से फरार हुए कोरोना के पांच संदिग्ध, मचा हड़कंप

इससे पहले गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में 76 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना के संक्रमण से मौत हो गई थी. कर्नाटक सरकार के मुताबिक बुजुर्ग के संपर्क में आए 30 लोगों की पहचान कर ली गई है. सभी को कड़ी निगरानी में रखा गया है. इनमें से 4 लोगों को अलग रूम में रखकर निगरानी की जा रही है. भारत ने शुक्रवार को ईरान से 44 लोगों को एयरलिफ्ट किया. कोरोना संकट के बाद से अब तक विदेश से 992 लोगों को वापस लाया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें: भारत की मिट्टी में है हर मर्ज की दवा, Corona पीड़ित का भी हुआ सफल इलाज

इसे भी पढ़ें: इटली, ईरान और ब्रिटेन में बरपा कोरोना का कहर

ट्रेंडिंग न्यूज़