18 और पाकिस्तानी दहशतगर्द हुए आतंकी घोषित, दाऊद और हाफिज पहले से शामिल

भारत की यह घोषणा महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अधिक है क्योंकि भारत ने फिर से जबर्दस्त ढंग से आतंकिस्तान के खिलाफ खोल दिया है मोर्चा..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 28, 2020, 12:11 AM IST
    • भारत द्वारा घोषित पाकिस्तानी आतंकियों की संख्या 31
    • गृह मन्त्रालय का निर्णय
    • गृहमंत्री अमित शाह का विशेष निर्देश
18 और पाकिस्तानी दहशतगर्द हुए आतंकी घोषित, दाऊद और हाफिज पहले से शामिल

नई दिल्ली.   पाकिस्तान के दो और भी नाम हैं जो उसके काम के हैं और उसके काम के गवाह भी हैं - नापाकिस्तान औऱ आतंकिस्तान. ये नाम अब धीरे-धीरे दुनिया को भी पता चलने लगे हैं क्योंकि पाकिस्तान की मूल पहचान यही नाम हैं. 

हुई संख्या कुल 31 

भारत ने पाकिस्तान में पाले-पोसे जा रहे 18 दहशतगर्दो को साफ तौर पर आतंकी घोषित कर दिया है. इन 18 नये नामों में वो आतंकी भी शामिल हैं जो दाऊद और हाफिज सईद के करीबी हैं. दाऊद औऱ हाफिज तो पहले से ही भारत औऱ अमेरिका ने ने अंतर्राष्ट्रीय आतंकी  घोषित कर रखे हैं. इस सूचि में दाऊद गैंग के सदस्यों के साथ साथ लश्कर, जैश और इंडियन मुजाहिदीन के दहशतगर्द भी शामिल हैं. इस तरह भारत द्वारा पहचाने गये पाकिस्तान से काम कर रहे आतंकियों की कुल संख्या 31 हो गई है. .

गृह मन्त्रालय का निर्णय

आतंक निरोध की दिशा में गृह मंत्रालय ने पिछले साल यह अहम कदम उठाया था और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम कानून (यूएपीए) में संशोधन करके व्यक्ति को भी आतंकी सूची में डालने का प्रावधान कर दिया गया था. अब तक केवल संगठनों को ही आतंकी सूची में डाला जाता था. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान में रहने वाले 18 और आतंकियों को भी आधिकारिक रूप से यूएपीए की सूचि में डाल लिया है. 

गृहमंत्री अमित शाह का विशेष निर्देश

गृह मंत्री अमित शाह के विशेष निर्देश पर कार्य करते हुए जो 18 नये पाकिस्तानी दहशतगर्द भारत की आतंकी सूचि की जद में आ चुके हैं उनमें 5 लश्कर-ए-तैयबा के, 4 जैश-ए-मुहम्मद के, 3 हिजबुल मुजाहिदीन के हैं. इनके अलावा 4 आतंकी दाऊद इब्राहिम के करीबी हैं और 2 इंडियन मुजाहिदीन के पुराने आतंकी हैं. 

ये भी पढ़ें.  फिर मां बनने वाली हैं करीनातैमूर के भाई के बस ये तीन नाम न रखना

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐपजो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN

iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़