नई दिल्ली: देश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद रिकॉर्ड सड़कों का निर्माण हो रहा है. ये बातें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ज़ी हिन्दुस्तान के राइज कॉन्क्लेव 2021 (Zee Hindustan Rise Conclave 2021) में कहीं.
जी हिंदुस्तान के इस कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि पहले सिर्फ 2 KM प्रति दिन सड़क निर्माण होता था, लेकिन मेरे मंत्री बनने के बाद 38 Km प्रति दिन सड़क बन रही है जो एक रिकॉर्ड है,आने वाले 3 साल के बाद हमारा रोड स्ट्रक्चर अमेरिका जैसा हो जायेगा.
लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही
केंद्रीय मंत्री ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अधिकारियों और इंजीनियर से बुलडोजर चलाने के पीछे नाराजगी नहीं, बल्कि चेतावनी दी थी कि अधिकारी पैसे का व्यय अनावश्यक करते हैं तो उन पर कार्यवाही होगी.
प्रदूषण खत्म करने पर कोशिश जारी
प्रदूषण के सवाल पर बोले नितिन गडकरी कि हमारी कोशिश है प्रदूषण खत्म करें, इसलिए हम पेट्रोल की जगह फ्लैश इंजन लाने पर विचार कर रहे हैं, हम ब्राजील US जैसी टेक्नोलॉजी ला रहे हैं, जिसमें इथेनॉल का प्रयोग होगा जिसकी कोस्ट भी कम होगी और प्रदूषण भी कम होगा.
ये भी पढ़ेंः Zee Hindustan पर बोले रेलमंत्री, रेलवे का नहीं होगा निजीकरण
हम हाइब्रिड इंजन लाने की पहल भी कर रहे हैं. इथेनॉल के प्रयोग से किसानों को भी बड़ा फायदा होगा.
जेवर एयरपोर्ट की बताई अहमियत
जेवर एयरपोर्ट को लेकर बोले नितिन गडकरी कि आज के समय की जरूरत है और हमारी सरकार आम लोगों से लेकर उद्यमी सब की चिंता करती है, देश के उद्यमी या बड़े लोग क्या किसी मीटिंग के लिए दिल्ली से मुंबई ट्रेन से ट्रेवल करेंगे?
नितिन गडकरी ने कहा कि अगर राजनीति की बात हो तो कब से सरकारें दावें करते रही हैं लेकिन हम काम कर रहे हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.