बंगाल में अम्फान तूफान का कहर,सीएम ममता बनर्जी ने की 72 लोगों के मरने की पुष्टि

देश में कोरोना वायरस के बीच चक्रवाती तूफान अम्फान ने दो राज्यों में भीषण कहर बरपाया है. पश्चिम बंगाल और ओडिशा इस भीषण तूफान से सबसे अधिक त्रस्त हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 21, 2020, 05:22 PM IST
    • मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 72 लोगों के मरने की पुष्टि की
    • 180 किमी रफ्तार से बंगाल कोहराम मचा रहा अम्फान
बंगाल में अम्फान तूफान का कहर,सीएम ममता बनर्जी ने की 72 लोगों के मरने की पुष्टि

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूरे राज्य में अम्फान तूफान से 72 लोगों के मरने की पुष्टि की है. समाचार एजेंसी के मुताबिक उन्होंने मीडिया को ये जानकारी दी है. हमेशा गंभीर मुद्दों पर भी सियासत करने वाली ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राज्य का दौरा भी करने की मांग की है.

180 किमी रफ्तार से बंगाल कोहराम मचा रहा अम्फान

 

आपको बता दें कि 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से इस तूफान ने कोलकाता एयरपोर्ट तक को क्षतिग्रस्त कर दिया. कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया है. पश्चिम बंगाल में तूफान से तबाही कितनी हुई इसका आकलन अभी बाकी है, लेकिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि अम्फान से राज्य में 72 लोगों की मौत हुई है.

पीएम मोदी से राज्य का दौरा करने की अपील

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि वे राज्य का दौरा करके स्थिति से निपटने के लिए सहायता प्रदान करें. ममता बनर्जी ने कहा कि अभी हालात ठीक नहीं हैं. मैं पीएम मोदी से मांग करती हूं कि वो यहां का दौरा करें. मैं भी हवाई सर्वेक्षण करूंगी. लेकिन मैं हालात ठीक होने का इंतजार कर रही हूं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख मुआवजा भी देने का ऐलान किया है.

तूफान से कहां कितनी मौतें

पश्चिम बंगाल सरकार ने बताया कि कोलकाता में 15, हावड़ा में 7, नॉर्थ 24 परगना में 17, ईस्ट मिदनापुर में 6, साउथ 24 परगना में 18 और हुगली में 2 लोगों की मौत हुई है. बता दें कि तूफान का असर कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखाई दे रहा है. यहां चारों तरफ पानी भरा हुआ है. 6 घंटे के तूफान अम्फान की तेज हवाओं ने कोलकाता एयरपोर्ट को क्षतिग्रस्त कर दिया और हर तरफ पानी भरा हुआ है. ओडिशा में भी ये तूफान हाहाकार मचा रहा है. राज्य में NDRF की टीम राहत कार्य में जुटी है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़