एक और सेशन जज पर चाकू से जानलेवा हमला, सीजेआई जता चुके हैं हिंसा पर चिंता

जज के सतर्क रहने के चलते चाकू से उनके सीने पर हल्की खरोंच ही आई. इसी दौरान जज के चिल्लाने से कोर्ट में मौजूद लोग अंदर आ गए. कोर्ट के दूसरे कर्मचारियों ने हमलावर को दबोचकर पुलिस को खबर की.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 2, 2022, 01:45 PM IST
  • तमिलनाडु में सेलम के हस्तमपट्‌टी की अदालत में हमला
  • हमलावर अदालत में कोर्ट कर्मचारी के पद पर सेवारत था
एक और सेशन जज पर चाकू से जानलेवा हमला, सीजेआई जता चुके हैं हिंसा पर चिंता

चेन्नई: तमिलनाडु में सेलम के हस्तमपट्‌टी की अदालत में एक जज पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. सत्र न्यायाधीश चतुर्थ एम पोपंडी पर चाकू से हमला करने वाले अदालत के ही कर्मचारी प्रकाश को गिरफतार कर लिया गया है. पुलिस बुधवार को आरोपी प्रकाश को कोर्ट में पेश करेगी. प्रकाश पहले ओमलूर अदालत में कोर्ट कर्मचारी के पद पर सेवारत था. कुछ दिनों पहले ही उसका तबादला सेलम सेशन कोर्ट में हुआ था.

जज चैंबर में घुसकर किया हमला
जज पोपंडी हमेशा की तरह सुबह 10.30 बजे कोर्ट पहुंचे. वहां पर उनका इंतजार कर रहा कोर्ट का कर्मचारी प्रकाश उनके चैंबर में घुसकर बहस करने लगा. प्रकाश बार-बार हुए तबादले से परेशान था. पिछले सप्ताह ही उसका तबादला जज पोपंडी की अदालत में हुआ था ​लेकिन उसके व्यवहार के चलते फिर से उसका तबादला कर दिया गया था. इसी से नाराज प्रकाश जज पोपंडी से बहस कर रहा था. बहस के दौरान ही जज पोपंडी ने उसे प्रिसिंपल डीजे के पास जाने को कहा. जिससे नाराज होकर प्रकाश ने अपने साथ छुपाकर लाए धारदार चाकू से जज पर हमला कर दिया.

यह भी पढ़िए: REET पेपर लीक पर राजस्थान के चीफ जस्टिस के बयान की क्यों हो रही चर्चा

सतर्क रहने से बची जान
जज के सतर्क रहने के चलते चाकू से उनके सीने पर हल्की खरोंच ही आई. इसी दौरान जज के चिल्लाने से कोर्ट में मौजूद लोग अंदर आ गए. कोर्ट के दूसरे कर्मचारियों ने प्रकाश को दबोचकर पुलिस को खबर की. मौके पर पहुंची अस्तमपट्टी पुलिस जज पोपंडी को सरकारी अस्पताल लेकर गयी. घायल जज उपचार जारी है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है. पुलिस ने जज पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हत्या के प्रयास की धारा में दर्ज हुआ मामला
जज की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस निरीक्षक पी प्रकाश के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे हस्तमपट्‌टी थाने लाकर उससे पूछताछ की जा रही है. प्रकाश के खिलाफ भारतीय दंड विधान (IPC) की धारा-307 (हत्या के प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

पिछले एक साल में ही बढ़े जजों पर और अदालतों में हमले
देश में पिछले कुछ सालो में जजों पर हमला होने की घटनाएं लगातार सामने आयी हैं. पिछले साल झारखंड के धनबाद के जिला जज की हत्या के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले में प्रसंज्ञान लिया था. 28 जुलाई 2021 को झारखंड के धनबाद में जिला जज की टेम्पों से टक्कर के बाद मौत हो गयी थी. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उत्तम आनंद सुबह की सैर पर निकले थे. बाद में ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया.

-18 नवंबर 2021 को भी बिहार के मधुबनी के एडीजे अविनाश कुमार पर उनके चैंबर में घुसकर दो दारोगा ने हमला कर दिया था. फिलहाल पटना हाईकोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है.

-9 दिसंबर 2021 को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अपने पड़ोसी से बदला लेने के डीआरडीओ के एक वैज्ञानिक ने ही आईईडी ब्लास्ट किया था. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नही हुआ.
 
-24 सितंबर 2021 को ही दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के एक कोर्ट रूम में शूटआउट में दो लोग मारे गये थे. इस शूटआउट में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी और विरोधी गैंगस्टर टिल्लू के दोनों शूटर मारे गए थे. 

-देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एन वी रमन्ना भी न्यायपालिका पर बढ़ते हमलों को लेकर चिंता जाहिर कर चुके है. 26 नवंबर 2021 को आयोजित संविधान दिवस समारोह में अपने संबोधन में सीजेआई ने कहा था कि ‘न्यायपालिका के लिए गंभीर चिंता का क्षेत्र न्यायाधीशों पर बढ़ते हमले हैं. न्यायिक अधिकारियों पर शारीरिक हमले बढ़ रहे हैं. 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़