टिकरी के बाद सिंघू बॉर्डर पूरी तरह सील, ट्रैफिक रूट डायवर्ट, कल दिल्ली पहुंचेंगे किसान?

किसानों ने आज का प्रदर्शन खत्म कर दिया है. कल फिर दिल्ली के लिए कूच करेंगे. मंगलवार की सुबह में किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू हुआ. इस मार्च के कारण हरियाणा और उत्तर प्रदेश के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम देखा गया. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 13, 2024, 10:24 PM IST
  • कल फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान.
  • पुलिस ने कड़े किए सुरक्षा इंतजाम.
टिकरी के बाद सिंघू बॉर्डर पूरी तरह सील, ट्रैफिक रूट डायवर्ट, कल दिल्ली पहुंचेंगे किसान?

नई दिल्ली. अपनी कई मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसानों की 'दिल्ली चलो' यात्रा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार शाम को बैरिकेड्स और अर्धसैनिक बलों सहित बलों की भारी तैनाती के साथ सिंघू बॉर्डर को पूरी तरह से सील कर दिया. पुलिस ने यह कदम शंभू सीमा और हरियाणा के जींद जिले में पुलिस के साथ किसानों की झड़प की खबरों के बीच उठाया है.

एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक-सिंघू बॉर्डर पहुंच योग्य नहीं है और मुकरबा चौक पर ट्रैफिक डायवर्जन है. इसलिए, मुकरबा चौक पर हरियाणा जाने के इच्छुक वाहन लोनी बॉर्डर की ओर या मधुबन चौक से रिंग रोड की ओर जा सकते हैं.

कई जगह देखा गया ट्रैफिक जाम
बता दें कि मंगलवार की सुबह में किसानों का 'दिल्ली चलो' मार्च शुरू हुआ. इस मार्च के कारण हरियाणा और उत्तर प्रदेश के प्रवेश और निकास बिंदुओं पर बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम देखा गया. दंगा-रोधी उपकरणों से लैस पुलिस-अर्धसैनिक बलों के जवानों ने बैरिकेड्स, कंक्रीट ब्लॉक, लोहे की कीलें और कंटेनरों की दीवारों की कई परतें लगा दी थीं.

कल फिर कूच करेंगे किसान
किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए टिकरी, सिंघू और गाज़ीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर सीएपीएफ, आरएएफ, एसएसबी के साथ पुलिस टीमों को तैनात किया गया है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को पूरे शहर में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी और एहतियात के तौर पर सीमाओं को मजबूत कर दिया. इस बीच किसानों ने आज का प्रदर्शन खत्म कर दिया है. कल फिर दिल्ली के लिए कूच करेंगे. 

ये भी पढ़ें- Kisan Andolan: 'किसान भी भारत के ही नागरिक, इन्हें आजाद घूमने का अधिकार', आंदोलन पर HC की टिप्पणी

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़