नई दिल्ली: AIIMS के रेजीडेंट डॉक्टरों के संगठन ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को एक पत्र लिखा है. पत्र में संगठन ने एक महिला डॉक्टर का जातिगत शोषण किए जाने के खिलाफ लिखी गई है.
NCW has come across a media report captioned "AIIMS doctor attempts suicide over casteist, sexist harassment; Resident Doctors Association writes to Health Minister over inaction." The doctor is in critical condition in the hospital's ICU currently: National Commission for Women pic.twitter.com/vPCm9OWUNM
— ANI (@ANI) April 20, 2020
बता दें कि पत्र में लिखा गया है कि महिला ने जातिगल और लैंगिता भेदभाव को लेकर महिला डॉक्टर का शोषण किया गया. महिला को सेक्सुअल हैरेसमेंट का भी शिकार बताया जा रहा है. पहले महिला ने संस्था से कार्रवाई की मांग की लेकिन जब संस्थान ने कोई कार्रवाई नहीं की तो पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री से इस पर कार्रवाई की जाने की बात कही जा रही है.
गोवा बना भारत का पहला कोरोना मुक्त राज्य, लिंक पर क्लिक कर पढ़े पूरी खबर.
NCW takes cognizance of incident&has written to Preeti Sudan, Secy, Ministry of Health&Family Welfare&copied to Director, AIIMS, Delhi, for immediate inquiry&details of action-taken report must be sent at earliest to NCW: National Commission for Women https://t.co/TeBsuDMrnr
— ANI (@ANI) April 20, 2020
महिला ने शुक्रवार को आमहत्या की कोशिश की थी जिसके बाद उसका ईलाज जारी है. फिलहाल महिला की स्थिति स्थिर है और आईसीयू में भर्ती है. पहले महिला ने न्याय के लिए कई बार मांग की लेकिन जब उन्हें न्याय नहीं मिला तो महिला ने आमहत्या की कोशिश की.