अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष: '54 वर्षीय युवा संविधान लेकर घूमते हैं'

Amit Shah attacks Rahul Gandhi: अमित शाह ने संविधान को अपनाए जाने के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित बहस में राज्यसभा को संबोधित किया.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Dec 17, 2024, 08:56 PM IST
अमित शाह का राहुल गांधी पर कटाक्ष: '54 वर्षीय युवा संविधान लेकर घूमते हैं'

Amit Shah attacks rahul gandhi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर अपने भाषणों के दौरान भारतीय संविधान की प्रतियां लहराने के लिए कटाक्ष किया. वह संविधान को अपनाए जाने के 75 वर्ष पूरे होने पर आयोजित बहस में राज्य सभा को संबोधित कर रहे थे.

शाह ने कहा, 'कांग्रेस इसलिए हारी क्योंकि लोगों को पता चला कि वे संविधान की नकली प्रतियां लेकर चल रहे थे.' उन्होंने राहुल गांधी पर उनके इस दावे के लिए हमला बोला कि भाजपा संविधान में संशोधन लाएगी.

शाह ने राहुल गांधी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, '54 वर्षीय नेता जो खुद को 'युवा' कहते हैं, संविधान लेकर घूमते रहते हैं और दावा करते हैं कि हम संविधान में बदलाव करेंगे. मैं बताना चाहता हूं कि संविधान में संशोधन का प्रावधान संविधान के भीतर है.'

गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि अनुच्छेद 368 में संविधान में संशोधन करने के प्रावधान हैं और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि केंद्र में अपने कार्यकाल के दौरान उनकी पार्टी की तुलना में कांग्रेस ने अधिक संशोधन किए हैं. शाह ने दावा किया, 'बीजेपी ने 16 साल तक शासन किया और हमने संविधान में 22 बदलाव किए. कांग्रेस ने 55 साल तक शासन किया और 77 बदलाव किए.'

भाजपा नेता ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए पहला संविधान संशोधन अधिनियम लाया था.

शाह ने कहा, 'पहला संशोधन 18 जून 1951 को किया गया था. संविधान बनने के बाद कांग्रेस के पास इतना धैर्य नहीं था कि वह सत्ता में आने से पहले लोकसभा चुनाव का इंतजार कर सके. अभिव्यक्ति की आजादी को कम करने के लिए अनुच्छेद 19A जोड़ा गया और उस समय जवाहर लाल नेहरू प्रधानमंत्री थे.'

शाह ने कहा, '24वां संशोधन उनकी बेटी इंदिरा गांधी द्वारा लाया गया था. 24 नवंबर 1971 को संसद को नागरिकों के मौलिक अधिकारों को कम करने का अधिकार दिया गया था.'

ये भी पढ़ें- 'क्या मैं खिलौना हूं?' महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में अनदेखी पर NCP के छगन भुजबल नाराज, पार्टी के शीर्ष नेताओं से पूछा सवाल

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़