Arvind Kejriwal को फिर झटका, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Arvind Kejriwal Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा है. अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Apr 1, 2024, 12:27 PM IST
  • शराब नीति से जुड़ा मनी लॉन्ड्रिंग का मामला
  • दिल्ली के CM केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी
Arvind Kejriwal को फिर झटका, कोर्ट ने 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली: Arvind Kejriwal Custody: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से फिर झटका लगा है. उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ गई है. शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. अब उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा.

पासवर्ड नहीं बता रहे केजरीवाल
जानकारी के मुताबिक, ED की तरफ से ASG (अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल) एस वी राजू कोर्ट में पेश हुए. उन्होंने कहा कि CM केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वे केजरीवाल अपने मोबाइल फोन का पासवर्ड भी नहीं बता रहे. उन्होंने केवल गोलमोल जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता, मैं नहीं जानता. बस यही उत्तर दिया है. 

अरविंद केजरीवाल ने की ये मांग
अरविंद केजरीवाल ने जेल में अपने साथ भागवत गीता, रामायण, हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड किताब अपने पास रखने की इजाजत मांगी है. साथ ही जेल में धार्मिक लॉकेट पहनने की इजाजत मांगी है. वे बीमार रहते हैं, इसलिए दवा और स्पेशल डाइट भी मांगी है. 

21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि ED ने आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च की रात को गिरफ्तार किया था. इसके ठीक अगले दिन 22 मार्च को कोर्ट ने AAP संयोजक केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा. फिर 28 मार्च को 1 अप्रैल तक की ईडी हिरासत में भेजा. अब उनको फिर न्यायिक हिरासत में भेजा है. 

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Case: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, व्यासजी तहखाने में पूजा रुकवाने को लेकर मुस्लिम पक्ष ने लगाई है याचिका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़