नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आगामी 3 जुलाई तक जेल में ही रहना होगा. दरअसल दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को कथित लिकर स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जुलाई तक बढ़ा दी है. आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल को, उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि समाप्त होने पर आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया गया था.
क्या बोले केजरीवाल के वकील
सुनवाई के दौरान स्पेशल जज न्याय बिंदु ने उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जुलाई तक बढ़ा दी. कोर्ट में सुनवाई के दौरान केजरीवाल की ओर से पेश वकील ने उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने की प्रवर्तन निदेशालय (ED) की याचिका विरोध करते हुए कहा कि उनकी हिरासत बढ़ाने का कोई आधार नहीं है.
#WATCH | Delhi: On Delhi CM Arvind Kejriwal's bail plea hearing, ASG SV Raju says, "We have proof against Arvind Kejriwal that he has done an offence in the PMLA. We do not just have statements of the approver, we also have statements of the witnesses, documented evidence and… pic.twitter.com/aBSpfl53Sq
— ANI (@ANI) June 19, 2024
एक समाचार एजेंसी से बातचीत में ASG SV Raju ने कहा-हमारे पास अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रूफ हैं कि उन्होंने PMLA के तहत अपराध किए हैं. हमारे पास गवाहों के बयान हैं, अन्य साक्ष्य हैं. गवाहों का कहना है कि केजरीवाल ने 100 करोड़ रुपये घूस के रूप में मांगे.
केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी का प्रदर्शन
एकतरफ कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है तो दूसरी तरफ सड़कों पर बीजेपी आप सरकार का विरोध कर रही है. दरअसल दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच पानी की किल्लत जारी है. पानी की समस्या के लिए एक तरफ केजरीवाल सरकार ने हरियाणा को जिम्मेदार ठहराया है, तो दूसरी तरफ भाजपा इस मुद्दे पर लगातार आप सरकार को घेर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के तमाम नेताओं ने बुधवार को दिल्ली नगर निगम के सभी वार्डों में राज्य सरकार की विफलता को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.