भयानक हो गई असम की आग, दो की मौत, एक दमकलकर्मी लापता, 1600 लोग प्रभावित

असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, आग को अब 50 मीटर के दायरे तक सीमित कर दिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्हें लगभग 25 से 28 दिन का समय लगेगा. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 10, 2020, 03:59 PM IST
    • असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, आग को अब 50 मीटर के दायरे तक सीमित कर दिया गया है.
    • घटनास्थल के आसपास से 1610 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर हटा दिया गया था
भयानक हो गई असम की आग, दो की मौत, एक दमकलकर्मी लापता, 1600 लोग प्रभावित

तिनसुकियाः जिले के बाघजान ऑयल इंडिया लिमिटेड गैस कंपनी के कुएं में लगी आग अब और भयावह हो गई है. मंगलवार को विस्फोट के साथ आग भड़कने के साथ यह भयावह होती गई और अब खबर है आग आस-पास के 6 गांवों को प्रभावित कर रही है. इसकी जद में आकर 30 मकानों के जलने की खबर मिली है. वहीं बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक एक फायर फाइटर लापता भी है. 

आग बुझाने के लिए एयरफोर्स को भी आना पड़ा
भीषण आग की लपटें आसपास के गांवों में फैलती जा रही है. आग के कारण कई लोगों के घायल होने की खबर है. हालात से निपटने के लिए नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) की टीम घटनास्थल पर मौजूद है. आग बुझाने का काम भी लगातार जारी है. आग बुझाते वक्त ही फायर फाइटर्स ने दो शव बरामद किए थे. बीते कई दिनों से इस कुएं से गैस बाहर निकल रही थी. मंगलवार को तेल के कुएं में आग लग गई. आग बुझाने के लिए एयरफोर्स तक को आना पड़ा. 

1610 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया
घटनास्थल के आसपास से 1610 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर हटा दिया गया था. आग बुझाने के लिए ऑयल इंडिया, ओएनजीसी के दमकल और तिनसुकिया व डिब्रूगढ़ जिले से कई फायर टेंडर की कई गाड़ियां वहां भेजी गई थीं. उन्होंने कहा कि लापता लोगों की तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. वहीं ऑयल इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों का कहना है कि हालात अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं.

25 से 28 दिन का लगेगा वक्तः सीएम
असम के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, आग को अब 50 मीटर के दायरे तक सीमित कर दिया गया है. विशेषज्ञों का मानना है, स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उन्हें लगभग 25 से 28 दिन का समय लगेगा. उन्होंने बताया कि हमने उस क्षेत्र से लोगों को सफलतापूर्वक निकाल लिया है. पीएम मोदी ने राज्य को पूर्ण सहायता का आश्वासन दिया है.

केरल में एक और हाथी की मौत, शरीर पर थे कई घाव

आग व गैस रिसाव का 15वां दिन
तिनसुकिया जिला, गुवाहाटी से लगभग 550 किलोमीटर दूर है. यहां 27 मई से कुएं में गैस रिसाव हो रहा है. 2 किलोमीटर के दायरे के लोगों को तभी मौके से हटाकर राहत शिविरों में भेज दिया गया था. इसके बाद से क्षेत्र में तैनात एनडीआरएफ की टीमें आग पर काबू पाने के लिए भरसक प्रयास कर रही हैं. असम के शीर्ष अधिकारी भी स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच मंगलवार को कुएं में आग लग गई. आग की बड़ी लपटें भी शुरू हो गईं, जो कि आस-पास के इलाकों में फैलती ही जा रही हैं. 

असम में 14 दिन से रिस रहे गैस के कुएं में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी

 

ट्रेंडिंग न्यूज़