इंदौर के चिकित्सा महाविद्यालय में आंबेडकर के नाम पर बवाल, जुटे भीम आर्मी के लोग

इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास के एक ब्लॉक में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर विवाद हो गया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 18, 2022, 10:47 PM IST
  • आंबेडकर का नाम मिटाने का आरोप
  • भीम आर्मी के नेताओं ने जताया विरोध
इंदौर के चिकित्सा महाविद्यालय में आंबेडकर के नाम पर बवाल, जुटे भीम आर्मी के लोग

इंदौरः मध्य प्रदेश के इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रावास के एक ब्लॉक में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम को लेकर विवाद हो गया. कथित रूप से उनका नाम मिटाए जाने को लेकर विवाद हुए.

भीम आर्मी के नेताओं ने जताया विरोध
चश्मदीदों ने बताया कि रेसीडेंसी क्षेत्र स्थित चिकित्सा महाविद्यालय छात्रावास के ब्लॉक नंबर-दो के बाहर अंग्रेजी में ‘डॉ. बी आर आंबेडकर’ लिखा था, जिस पर सफेद रंग पोत दिया गया. उन्होंने बताया कि आंबेडकर के अनुयायी विद्यार्थियों के साथ ही भीम आर्मी और कुछ अन्य संगठनों के नेताओं ने मौके पर पहुंचकर इस पर विरोध जताया. 

'पुताई के दौरान मिट गया था नाम'
इस बारे में पूछे जाने पर चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने मीडिया से कहा, ‘छात्रावास परिसर में जारी पुताई के दौरान ब्लॉक नंबर-दो पर सफेद रंग पोते जाने से आंबेडकर का नाम मिट गया था. बाद में नए सिरे से दोबारा यह नाम लिख दिया गया.’ 

उन्होंने कहा कि छात्रावास ब्लॉक से आंबेडकर का नाम जान-बूझकर नहीं मिटाया गया था और यह नाम दोबारा लिखे जाने के साथ ही इस विवाद का पटाक्षेप हो गया है. 

'जान-बूझकर मिटाया गया नाम'
इस बीच, भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष विनोद यादव ने आरोप लगाया कि चिकित्सा महाविद्यालय छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों का एक धड़ा ब्लॉक नंबर-दो का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर करना चाहता है और इस कारण ब्लॉक से आंबेडकर का नाम जान-बूझकर मिटाया गया. 

केस दर्ज करने की मांग
उन्होंने कहा, "छात्रावास ब्लॉक से आंबेडकर का नाम मिटाए जाने से संविधान निर्माता के लाखों अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. इस हरकत के दोषियों पर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज होना चाहिए." 

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष ने डीन के इस दावे को गलत बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय छात्रावास में पुताई चल रही है. उन्होंने कहा, "छात्रावास के ब्लॉक नंबर-दो के केवल उस हिस्से पर सफेद रंग पोता गया, जहां पिछले 10 साल से आम्बेडकर का नाम लिखा था." 

भीम आर्मी जिलाध्यक्ष के मुताबिक, चिकित्सा महाविद्यालय प्रशासन ने नहीं, बल्कि आम्बेडकर समर्थकों ने इस जगह पर दोबारा संविधान निर्माता का नाम लिखवाया.

यह भी पढ़िएः मुंबई डॉकयार्ड में INS Ranvir में विस्फोट, तीन नौसैनिक हुए शहीद

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़