नई दिल्ली: 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन किया है. इससे जहां देशवासियों में हर्ष और उल्लास का भाव है तो वहीं मजहबी कट्टरपंथी इससे बौखलाहट में हैं. दिल्ली पुलिस ने आज धौलाकुआं से ISIS के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है. उसने पुलिस की पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे किए हैं.
Arrested man is a high-level ISIS operative in early thirties. 30 bore pistol, 4 live cartridges recovered from his possession. He is claiming multiple identities & addresses; will be booked under Unlawful Activities(Prevention) Act & Explosives Act, among others: Delhi Police https://t.co/KRrmGg1tq6
— ANI (@ANI) August 22, 2020
राम मंदिर का बदला लेने के लिए आतंकी हमले की साजिश
दिल्ली में पकड़े गए आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ ने शुरुआती पूछताछ में कई अहम खुलासे किए हैं. दिल्ली और उत्तर प्रदेश में धमाकों की साजिश थी. आतंकी अबू युसूफ राम मंदिर निर्माण को लेकर बम धमाका करना चाहता था.
क्लिक करें- मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के नाम पर फर्जीवाड़ा, 13 लोगों पर मुकदमा
जेहादियों और कट्टरपंथी मानसिकता के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहे राम मंदिर को अपनी प्रतिष्ठा के विपरीत माना है. इसके बदले में ये लोग हमले करके निर्दोष लोगों की जान लेना चाहते थे. ये अभी शुरूआती जानकारी है. वह अफगानिस्तान में मौजूद अपने कुछ आकाओं के संपर्क में था.
भारी मात्रा में बरामद हुआ है विस्फोटक
आपको बता दें कि आतंकवादी के पास से दिल्ली पुलिस को बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी मिला है. एनएसजी की टीम जांच कर रही है कि प्रेशर कुकर में मौजूद विस्फोटक कौन सा था और उसमें कौन सा केमिकल इस्तेमाल किया गया था.
क्लिक करें- पाकिस्तान: अल्पसंख्यकों पर अमानवीय अत्याचार जारी, जेहादियों ने ढहाया हिंदू मंदिर
गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पिछले दिनों दो अहम अलर्ट जारी किए थे, जिनमें से एक अलर्ट में कहा गया था कि राम मंदिर निर्माण को लेकर आतंकवादी बड़ी आतंकी घटना कर सकते हैं. ISIS का आतंकवादी आज पकड़ा गया है. इससे ये आशंका तेज हो गयी है कि भारत में कितने गद्दार वेश बदलकर रहते हैं जो कभी भी हिंदुस्तान के खिलाफ कोई बड़ी साजिश को अंजाम दे सकते हैं.