नई दिल्लीः नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने वाले कन्हैया लाल की हत्या के बाद उनके परिवार की मदद करने वाले बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी मिली है. इस पर राजस्थान के प्रतापगढ़ के कांग्रेस विधायक रामलाल मीणा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
'गरीबों के मसीहा हैं डॉक्टर साहब'
उन्होंने सोमवार रात सोशल मीडिया पर पोस्ट में कहा, ‘डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को धमकी ठीक है, लेकिन अगर उन्हें कोई खरोंच आई तो ‘भूकंप’ आ जाएगा. पार्टी अलग हो सकती है, लेकिन डॉ. साहब गरीबों के मसीहा हैं. उनमें हमेशा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की भावना रहती है.’
मीणा को धमकी भरे पत्र के बारे में उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से किसी ने ऐसा किया होगा. मुख्यमंत्री जल्द ही मामले की तह तक जाएंगे और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
'मेरी सुरक्षा की चिंता छोड़े सरकार'
वहीं, किरोड़ी लाल मीणा ने धमकी मिलने के बाद मंगलवार को ट्वीट में लिखा, 'मेरी जीवन सुरक्षा के लिए प्रदेश के हजारों युवा चिंतित हो कर सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं, मैं उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं. सरकार से मांग है कि मेरी सुरक्षा की चिंता छोड़ उन लोगों की सुरक्षा पर ध्यान दें, जो जिहादियों के निशाने पर हैं.'
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं भगवान श्रीराम जी का भक्त हूं. जीवन-मरण विधि हाथ के सिद्धांत को मानता हूं. ईश्वर ही मुझे पीड़ित, वंचित, शोषित व बेरोजगारों की आवाज उठाने की शक्ति देते हैं. भगवान की कृपा से आजीवन यह क्रम चलता रहेगा. जीवन की रक्षा भी वही करेंगे. चिंतित न हों, अपना सहयोग जारी रखें.'
किरोड़ी लाल मीणा ने दर्ज कराई शिकायत
बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने सोमवार को नई दिल्ली में अपने पंडारा रोड बंगले पर जान से मारने की धमकी भरा हस्तलिखित नोट मिलने के बाद शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा है.
कादिर अली राजस्थानी ने भेजा धमकी भरा पत्र
खुद को कादिर अली राजस्थानी बताने वाले एक व्यक्ति ने नोट में कहा है कि भाजपा सांसद ‘मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हैं और हिंदुओं की वकालत करते हैं और खुद को हिंदू नेता मानते हैं.’ पत्र में उस व्यक्ति ने कहा कि कुछ दिन पहले मीणा ने उदयपुर हत्याकांड के मृतक कन्हैया लाल के परिवार को एक महीने का वेतन देने की घोषणा की थी और मुसलमानों को तालिबानी कट्टरपंथी कहा था.
'पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वालों को सिखाया जाएगा सबक'
कतिपय पत्र में 'पैगंबर मोहम्मद का अपमान करने वालों को सबक सिखाने' की बात कही गई है. किरोड़ी मीणा ने एक बयान में कहा, ‘मैं इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं हूं. मैं लगातार जिहादियों और इन्हें संरक्षण देने वाली राजनीतिक शक्तियों की पोल खोलता रहूंगा. चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए.’
मीणा ने की कार्रवाई की मांग
मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और नई दिल्ली के पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर मामले की जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. कादिर अली ने पत्र में कहा, ‘जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा, उसको हम सबक सिखा देंगे, भले ही वह बड़ा नेता ही क्यों ना हो. इसलिये अब किरोड़ीलाल मीणा अब तेरा नंबर है, क्योंकि तू खुद को बड़ा हिंदूवादी नेता और हिंदुओं के पैरोकार समझ कर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहा है.’
बता दें कि भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल की उसकी दुकान पर दो लोगों ने 28 जून को चाकू से निर्मम हत्या कर दी थी. निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कुछ कथित विवादास्पद टिप्पणी की थी.
यह भी पढ़िएः Haryana: अवैध खनन की जांच के लिए पहुंचे डीएसपी की ट्रक से कुचलकर हत्या