दिल्ली और मुंबई में कोरोना का प्रकोप, ये है डबलिंग रेट

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस का प्रकोप सबसे अधिक देखा जा रहा है. दिल्ली और मुंबई हर रोज संक्रमण के नए नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है. दिल्ली सरकार और महाराष्ट्र सरकार के कामकाज पर भी लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 25, 2020, 11:19 AM IST
    • दिल्ली में 24 घंटे में इतने नये मरीज मिले
    • 70 हजार के पार मरीजों की संख्या
दिल्ली और मुंबई में कोरोना का प्रकोप, ये है डबलिंग रेट

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण बहुत वीभत्स रूप लेता जा रहा है. मुंबई से भी अधिक प्रकोप अब दिल्ली में सामने आया है. हैरानी की बात ये है कि एक दिन में सामने आने वाले नए मरीजों का आंकड़ा मुंबई के मुकाबले दिल्ली में तीन गुना ज्यादा है. मुंबई की अपेक्षा दिल्ली में संक्रमितों की संख्या जल्दी दोगुनी हो रही है. मुंबई में 39 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं तो वहीं दिल्ली में मात्र 14 दिन में केस दोगुने हो रहे हैं.

दिल्ली में 24 घंटे में इतने नये मरीज मिले

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में संक्रमण की स्थिति अधिक चिंताजनक बनी हुई है. इसे लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय खुद बहुत चिंतित है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 788 नए मरीज सामने आये हैं, जबकि मुंबई में 24 घंटों में सामने आने वाले मरीजों की संख्या 1 हजार 118 है.

ये भी पढ़ें- इस 'रोड'मैप के दम पर सीमा पर मजबूत हुआ हिन्दुस्तान

70 हजार के पार मरीजों की संख्या

आपको बता दें कि दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है, जबकि मुंबई में कोरोना के कुल 69 हजार 528 है. इस हिसाब से दिल्ली मुंबई से आगे है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के संकट पर कल कहा था कि हमारे पास पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 64 मरीजों की जान गई है, वहीं मुम्बई में 38 लोगों की मौत हुई.

ट्रेंडिंग न्यूज़