दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जाफराबाद में धरने पर बैठीं महिलाओं को पुलिस ने हटा दिया है. पुलिस ने जगह खाली करने का महिलाओं को निर्देश दिया था, जिसके बाद महिलाओं ने बात मान ली है और रोड खाली हो गयी है. जाफराबाद में प्रदर्शन स्थल और अन्य जगहों पर भारी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षा के मद्देनजर एसएसबी, आईटीबीपी और दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं. जाफराबाद में आईटीबीपी और एसएसबी के जवानों पर जमकर पत्थरबाजी भी हुई है. पुलिस ने प्रदर्शन स्थल को पूरी तरह से खाली करा लिया है.
शाहीनबाग की तर्ज पर धरना करने की थी तैयारी
जाफराबाद में भी शाहीनबाग की तर्ज पर महिलाएं धरने पर बैठी थीं. महिलाओं ने सीलमपुर और मौजपुर रोड नंबर 66 का रास्ता बंद कर दिया था. जाफराबाद धरने पर बैठी महिलाएं मांग कर रही थीं कि हर हाल में केंद्र सरकार नागरिकता कानून वापस ले. महिलाओं ने ऐलान किया था कि जब तक सरकार कानून वापस नहीं लेती है, तब तक वे प्रदर्शनस्थल से पीछे नहीं हटेंगी. नागरिकता कानून को लेकर उत्तर पूर्वी दिल्ली इलाके में स्थिति गंभीर बनी हुई है.
अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोग जान गंवा चुके हैं, जबकि 56 पुलिसकर्मियों समेत करीब 200 लोग घायल हैं. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हालात बहुत तनावपूर्ण हैं. इलाके में बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात है. बता दें कि मंगलवार को उपद्रवियों ने कई मोटरसाइकलों को आग के हवाले कर दिया था.
आज बंद रहेंगे उत्तर पूर्वी दिल्ली में स्कूल
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एक बार फिर ट्वीट कर जानकारी दी है कि बुधवार (26 फरवरी) को उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. यानी जिले के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल नहीं खुलेंगे. उप मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि सभी स्कूलों की गृह परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. मनीष सिसोदिया आज एक बार फिर सीबीएसई से भी बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने की अपील की है.
4 जगह लगाया गया कर्फ्यू
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर शुरू हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात इतने बिगड़ गए हैं कि 4 जगहों पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में बवाल के बाद जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर,चांदबाग में कर्फ्यू लगाया गया है.
ये भी पढ़ें- बुरके की आड़ में पत्थरबाजी करने वाली इन दंगाईयों को देखिए