NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की FIR

NEET Paper Leak Case: शिक्षा मंत्री की शिकायत के बाद CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में रेगुलर केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने पेपर लीक मामले में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 129 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस बात की जानकारी खुद अधिकारियों की ओर से रविवार 23 जून को दी गई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 23, 2024, 04:27 PM IST
  • एक दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी
  • 24 लाख छात्रों ने दी है मेडिकल प्रवेश परीक्षा
NEET पेपर लीक मामले में CBI का बड़ा एक्शन, शिक्षा मंत्रालय की शिकायत पर दर्ज की FIR

नई दिल्लीः NEET Paper Leak Case: शिक्षा मंत्री की शिकायत के बाद CBI (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) ने NEET परीक्षा पेपर लीक मामले में रेगुलर केस दर्ज कर लिया है. सीबीआई ने पेपर लीक मामले में आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 129 बी के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस बात की जानकारी खुद अधिकारियों की ओर से रविवार 23 जून को दी गई. 

एक दिन बाद दर्ज हुई प्राथमिकी 
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो केंद्र सरकार द्वारा एजेंसी को परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गई है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी संदर्भ के आधार पर सीबीआई ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है. 

24 लाख छात्रों ने दी है मेडिकल प्रवेश परीक्षा
बता दें कि इस बार करीब 24 लाख छात्रों ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा दी है. उन्होंने बताया कि कथित अनियमितताओं की जांच के लिए कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे छात्रों की मांग मंत्रालय को माननी पड़ी. शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पांच मई को आयोजित नीट-यूजी परीक्षा में कथित अनियमितताओं, धोखाधड़ी और कदाचार के कुछ मामले सामने आए हैं.' 

अधिकारी ने आगे कहा, 'एक समीक्षा के बाद परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाए.'

ये भी पढ़ेंः आकाश आनंद ही हैं मायावती के उत्तराधिकारी, सिर पर रखा हाथ, दोबारा बनाया पार्टी का नेशनल कोऑर्डिनेटर

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़