नई दिल्ली: चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान और चीन पर करारा वार किया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अपनी सीमा पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं करेगा. चीन के साथ आज कमांडर स्तर की आठवीं दौर की बातचीत होनी है.
एक वेबिनार में जनरल रावत ने कहा कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारा रुख स्पष्ट है, हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे.
have now increasingly resorting to non-kinetic means by launching vicious anti-India rhetoric on social media & propagating false communal narrative to create social disharmony within India: Chief of Defence Staff (CDS) General Bipin Rawat. (2/2). https://t.co/06AnS4dJhJ
— ANI (@ANI) November 6, 2020
इस्लामिक आतंकवाद का मुख्य केंद्र है पाकिस्तान- बिपिन रावत
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि बीते तीन दशकों से पाकिस्तान इस्लामिक कट्टरपंथी और मजहबी आतंकवाद का मुख्य केंद्र बना हुआ है. वो इस आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार के रूप में प्रयोग करता है. सरहद पर पाकिस्तानी फौज सीजफायर उल्लंघन करके आतंकियों को कश्मीर में घुसपैठ करने में मदद करती है. तीन दशकों में पाकिस्तान ने आतंकवाद को और अधिक प्रोत्साहित किया है.
क्लिक करें- West Bengal: अमित शाह पहुंचे दक्षिणेश्वर मंदिर, 200 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य
PLA को करारा जवाब दे रही भारतीय सेना- बिपिन रावत
Situation along LAC in Eastern Ladakh remains tense amidst transgressions & belligerent actions by the Chinese. People's Liberation Army (PLA) is facing unanticipated consequences of its misadventure in Ladakh because of Indian Army's firm & strong response: CDS Gen Bipin Rawat pic.twitter.com/rQWU1mHohl
— ANI (@ANI) November 6, 2020
जनरल बिपिन रावत ने कहा कि चीन की पीएलए लद्दाख में अपने दुस्साहस को लेकर भारतीय बलों की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण अप्रत्याशित परिणाम का सामना कर रही है. भारत-चीन सीमा विवाद की वजह से लद्दाख की ऊंची चोटियों पर सेना के जवानों की तैनाती अब भी बनी हुई है. इस तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के कोर कमांडरों के बीच संवाद का सिलसिला जारी है. आज चुशूल में कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की बातचीत हो रही है.
क्लिक करें- LAC Tension: चीन के साथ गतिरोध के बीच कमांडर स्तर की बैठक आज
गलवान में हुई थी हिंसक झड़प
उल्लेखनीय है कि गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमे भारत के वीरों ने चीन के 45 से अधिक सैनिक मार गिराए थे और भारत के भी 20 जवानों को वीरगति मिली थी. भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में पिछले 6 महीने से तनातनी का माहौल है. दोनों तरफ से बड़ी तादाद में सेना की तैनाती लगातार बनी हुई है. सेना के कोर कमांडरों की सात दौर की बातचीत में इन इलाकों को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन सकी है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234