लद्दाख: भारत और चीन के बीच सीमा पर युद्ध जैसी तनातनी बरकरार है. भारत की सेना लगातार चीन को कड़ा जवाब दे रही है. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर एक दूसरे की सेनाएं आमने सामने हैं. इसी बीच बातचीत की कोशिशें जारी हैं. शुक्रवार को कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता चीन के साथ की जाएगी.
चीन से पीछे हटने को कहेगा भारत
भारतीय सेना (Indian Army) शुक्रवार को होने जा रही कोर कमांडर स्तर की आठवें दौर की वार्ता में पूर्वी लद्दाख (Eastern Ladakh) में गतिरोध वाले सभी स्थानों से चीनी सैनिकों की पूर्ण वापसी पर जोर देगी. आधिकरिक सूत्रों ने गुरुवार को यह बात कही. उन्होंने कहा कि बैठक शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारतीय क्षेत्र की तरफ चुशूल में होगी.
भारत ने बढ़ाई सैन्य शक्ति
आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में हाथ जमा देने वाली सर्दी में भारत के लगभग 50,000 सैनिक किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पर्वतीय ऊंचाइयों पर तैनात हैं. छह महीने से चले आ रहे इस गतिरोध को लेकर दोनों देशों के बीच पूर्व में हुई कई दौर की बातचीत का अब तक कोई ठोस परिणाम नहीं निकला है.
क्लिक करें- American Election: टक्कर थी कांटे की लेकिन कुछ चीजें ट्रम्प के पक्ष में नहीं गईं
भारत अपने स्टैंड पर अडिग
उल्लेखनीय है कि भारत ने 13 अकेटूबर को चीन के साथ सातवें दौर की सैन्य वार्ता में बीजिंग से अप्रैल पूर्व की यथास्थिति बहाल करने और विवाद के सभी बिन्दुओं से चीनी सैनिकों की पूर्ण वापसी करने को कहा था. सीमा विवाद छठे महीने में प्रवेश कर चुका है और विवाद का जल्द समाधान होने के आसार कम ही दिखते हैं क्योंकि भारत और चीन ने बेहद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगभग एक लाख सैनिक तैनात कर रखे हैं जो लंबे गतिरोध में डटे रहने की तैयारी है.
गौरतलब है कि भारतीय सैनिकों ने 29 और 30 अगस्त की रात पैंगोंग नदी (Pangong River) के दक्षिणी किनारे स्थित रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण कई ऊंचाइयों पर कब्जा कर लिया था जिससे वहां भारतीय सेना की स्थिति काफी मजबूत हो गई है.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234