नई दिल्ली: चीन के खिलाफ देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. चीन में बने सामान के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिखा रहा है. लोग अब कह रहे हैं कि चीन के लिए भारत का बाजार बंद दो. लोग ये भी कह रहे हैं कि चीनी कंपनियां भारत छोड़ो. इस बीच देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का भी बड़ा बयान आया है.
चीन के खिलाफ देश का स्वदेशी अभियान तेज
सरकार भी चीन को लेकर सख्ती के मूड में है. प्रधानमंत्री मोदी आत्मनिर्भर भारत के मंत्र के जरिए साफ संदेश दे चुके हैं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी चीन से बने सामाने के आयात को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
भगवान गणेश की मूर्ति भी चीन से आने पर हैरानी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारण ने इस बात पर हैरानी जताई है कि देश में भगवान गणेश की मूर्ति भी चीन से आती है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि "आमतौर पर गणेश चतुर्थी के दौरान हम बाजार से देश में बनी मिट्टी की गणेश की मूर्तियां खरीदते हैं, अनुष्ठान करते हैं और फिर मूर्ति को आस-पास के कुएं और तालाब में विसर्जित करते हैं. आश्चर्य तब होता है कि जब गणेश भगवान की मूर्ति भी चीन से आयात किया जाता है. क्या मिट्टी की मूर्ति भी चीन से मंगवाना जरूरी है?"
चीन के खिलाफ ये अभियान किसी आंदोलन से कम नहीं
आपको याद होगा वर्ष 1942 जब एक आंदोलन भारत की आजादी के लिए खड़ा हुआ था. जिसकी अगुवाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने की थी. पूरा देश एक आवाज बन गया था. वो आवाज थी, अंग्रेजों भारत छोड़ो
ऐसा ही एक आंदोलन की शुरुआत वर्ष 2020 में हो गई है. एक जन आंदोलन चिंगारी भड़क चुकी है. वो चिंगारी चीन के संपूर्ण बहिष्कार की है. जिसकी अगुवाई देश की जनता कर रही है. ये सामाजिक आंदोलन जन संकल्प का है.
इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान को सुपरपावर का खुला समर्थन: चीन के खिलाफ सेना भेजेगा अमेरिका
देश की जनता सरकार से मांग कर रही है, चीन की कंपनियों को भारत में मिले सभी कॉन्ट्रैक्ट रद्द हो और भविष्य में भी चीन की कंपनियों को कोई कॉन्ट्रैक्ट ना मिले. व्यापारिक संगठनों ने भी चीन से आयात को कम करने के लिए अभियान छेड़ दिया है. जिसे लेकर निर्मला सीतारमण ने भी इशारा कर दिया है.
इसे भी पढ़ें: भारत में डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में सबसे अधिक 17 हजार से अधिक नये मामले
इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंक पर प्रहार जारी, त्राल में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी