'अगर नहीं सुधरे तो फिर से लगाना पड़ेगा लॉकडाउन'

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन नहीं किया गया तो फिर से लॉकडाउन लगा दिया जायेगा.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 11, 2020, 10:50 AM IST
    • महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीज
    • महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 94041
'अगर नहीं सुधरे तो फिर से लगाना पड़ेगा लॉकडाउन'

मुंबई: भारत में महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित है. आये दिन वहां मरीजों की संख्या बढ़ रही है. महाराष्ट्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में दी गयी ढील का लोग दुरुपयोग कर रहे हैं और भयावह महामारी के बीच सामाजिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं. इस पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे चिंतित हैं. उन्होंने महाराष्ट्र के उन लोगों को आगाह किया है जो लोग सरकार के दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा है कि अगर लोग नहीं सुधरे तो राज्य में फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा.

जानिए क्या कहा उद्धव ठाकरे ने

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर लोग पाबंदियों का सम्मान करने में विफल रहे तो राज्य में एक बार फिर लॉकडाउन लागू करना पड़ सकता है. ये समय बहुत अहम है अगर हमने अभी अनुशासन का पालन नहीं किया तो बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है. उन्होंने ये भी कहा कि लोकल ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग हम केंद्र से कर चुके हैं. शटडाउन की वजह से कई लोग फिर से अपनी ड्यूटी शुरू नहीं कर पा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिखाया आईना तो भड़क गई नेपाल की कम्युनिस्ट सरकार

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीज

महाराष्ट्र देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक तबाह है. राज्य में प्रतिदिन कई लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या 94041 हो गई है जबकि 3438 लोगों की मौत हो चुकी है. गौरतलब है कि मुम्बई में 51 हजार से अधिक मरीज हो चुके हैं और महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना केस 10 हजार से अधिक हो गए हैं और 442 लोगों की मृत्यु भी चुकी है.  वर्तमान में महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केस 46074 हैं और 44517 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

अभी खतरा टला नहीं

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन में छूट देने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि देश के ऊपर से महामारी और तबाही का खतरा टल गया है. देश में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले 24 घण्टे में पहली बार दस हजार से अधिक नये मरीज सामने आए हैं. अच्छी खबर ये है कि देश में सक्रिय मरीजों से अधिक स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या है.

ट्रेंडिंग न्यूज़