अनियमितताओं में संलिप्त IPS अधिकारियों पर सीएम योगी की कार्रवाई, दो DIG सस्पेंड

उत्तरप्रदेश में इस समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन अधिकारियों पर सख्ती बरत रहे हैं जो जनहित के काम करने में लापरवाही और अनियमितता बरतते हैं.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 25, 2020, 10:33 AM IST
    • मिल रही थीं अनियमितताएं करने की शिकायत
    • दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर
अनियमितताओं में संलिप्त IPS अधिकारियों पर सीएम योगी की कार्रवाई, दो DIG सस्पेंड

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी काम में अनियमितता करने वाले दो आईपीएस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है. निलंबित किये गए अधिकारियों में दो DIG शामिल हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर डीआईजी (रूल्स एंड मैनुएल्स) दिनेश चंद्र दुबे और डीआईजी (पीएसी आगरा) अरविंद सेन को निलंबित कर दिया गया है.

मिल रही थीं अनियमितताएं करने की शिकायत

उल्लेखनीय है कि निलंबित किये गए आईपीएस अधिकारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री कार्यालय को कई शिकायतें मिल रही थीं. मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण काल में जनता से जुड़े किसी भी काम में न तो लापरवाही की जाए और न ही कोई अनियमितता की जाए. निलंबित किये गए अधिकारियों का आचरण और क्रियाकलाप सरकार को पसंद नहीं आ रहे थे.

दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर

योगी सरकार ने सोमवार देर शाम दो IAS और चार PCS अफसरों के तबादले कर दिए. कानपुर के जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी का ट्रांसफर हो गया है. उनकी जगह आलोक कुमार तिवारी को कानपुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है. ब्रम्हदेव तिवारी के पैर में चोट लग गयी थी इस वजह से वे बेड रेस्ट पर हैं. 

क्लिक करें- साबित हो गया कि एक परिवार की जागीर बनकर रह गई है कांग्रेस पार्टी? पढ़ें सबूत

आपको बता दें कि सुनील शुक्ल को जालौन सिटी मजिस्ट्रेट और हरिशंकर शुक्ल को एडीएम न्यायिक सीतापुर का जिम्मा सौंपा गया है. विनीता सिंह को एडीएम न्यायिक फतेहपुर और त्रिभुवन कुमार को सिटी मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर बनाया गया है. 

ट्रेंडिंग न्यूज़