लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ न सिर्फ लॉकडाउन बनाए रखने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं बल्कि खुद भी सख्ती से इसका पालन करते नजर आ रहे हैं. लंबी बीमारी के बाद योगी के पिता का निधन हो गया लेकिन योगी पिता के अंतिम संस्कार नें शामिल नहीं हो रहें. इसकी जानकारी खुद योगी ने दी है.
महिला डॉक्टर ने तंग आकर की आमहत्या की कोशिश, स्वास्थ्य मंत्री से की गई कार्रवाई की मांग.
बता दें कि योगी के पिता आनंद सिंह बिष्ट लंबे समय से बीमारी से ग्रसित थे जिसकी वजह से उनका इलाज दिल्ली के AIIMS में चल रहा था. आनंद सिंह बिष्ट की उम्र 89 साल के थे और आज सुबह ही 10 बजकर 45 मिनट पर उनका निधन हुआ. कल 21 अप्रैल को अंतिम संस्कार किया जाना है लेकिन योगी ने बयान जारी कर यह साफ किया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए वे पिता के अंतिम संस्कार पर नहीं जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि अंतिम संस्कार में कम से कम लोग मौजूद रहे.
सांस लेने में तकलीफ की वजह से 12 मार्च को दिल्ली के एम्स में योगी ने पिता को भर्ती करवाया था. बता दें कि आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर हुए थे.