तो क्या 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की सबसे बड़ी हिमायती है कांग्रेस पार्टी?

कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने भारतीय जनता की केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि असली टुकड़े-टुकड़े गैंग बीजेपी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jan 23, 2020, 03:31 PM IST
    1. मोदी सरकार पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का हमला
    2. कहा- असली “टुकड़े-टुकड़े गैंग” सत्ताधारी पार्टी है
    3. 'बीजेपी हमें वैसे ही बांट रही है, जैसे ब्रिटिश राज में किया गया'
तो क्या 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' की सबसे बड़ी हिमायती है कांग्रेस पार्टी?

नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में बवाल का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. शशि थरूर ने आरोप लगाया है कि देश में असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' भारतीय जनता पार्टी है. 

  • मोदी सरकार पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर का हमला, कहा- असली 'टुकड़े-टुकड़े गैंग' बीजेपी है
  • शशि थरूर ने कहा- विकास का कोई एजेंडा नहीं होने के चलते बीजेपी अब “हिंदू राष्ट्र” बनाना चाहती है
  • असली “टुकड़े-टुकड़े गैंग” सत्ताधारी पार्टी है, जो देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बांट रही है- थरूर 
  • बांटो और राज करो की तर्ज पर बीजेपी हमें वैसे ही बांट रही है, जैसे ब्रिटिश राज में किया गया- थरूर
  • हमारे संविधान ने धर्म आधारित नागरिकता के विचार को अनिवार्य रूप से खारिज किया है- थरूर

थरूर ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं है. इसके चलते बीजेपी अब “हिंदू राष्ट्र” बनाना चाहती है. उन्होंने प्रहार करते हुए ये भी कहा कि सत्ताधारी पार्टी देश को टुकड़ों-टुकड़ों में बांट रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि जैसे ब्रिटिश राज में किया गया वैसे ही बांटो और राज करो की तर्ज पर भाजपा देश को बांट रही है. थरूर ने दलील दी कि भारतीय संविधान धर्म आधारित नागरिकता के विचार को अनिवार्य रूप से खारिज करता है.

मजहबी तुष्टिकरण बन गई है विपक्ष की नीति

थरूर ये बयानबाजी करने से पहले अपने नेताओं के मजहबी बयानों को भुला दिया. वो शायद ये भूल गए कि उनकी ही पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और अशोक चव्हाण कैसी-कैसी बातें कर रहे हैं. वो खुद अपने शाहीन बाग के दौरे को भी भूल हए लेकिन अपने नेताओं के बयानों पर कुछ टिप्पणी करने के बजाय आरोप मढ़ना शुरू कर दिया. नागरिकता कानून पर विरोध के नाम पर जिस तरह से हिंदुओं का अपमान हो रहा है उसपर भाजपा ने भी आपत्ति जताई है. हैदराबाद में जूनियर ओवौसी ने जिस तरह से मुसलमानों को मुस्लिम राज के नाम पर भड़काने का बयान दिया है उसको लेकर बीजेपी ने कहा कि वो अगले जिन्ना बनने की राह पर हैं.

कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में नागरिकता कानून के विरोध में आयोजित एक सभा में कहा कि महाराष्ट्र में उन्होंने मुसलमानों के लिए ही सरकार बनाई. कल ही बीजेपी ने इस पर निशाना साधा था. और एनसीपी ने भी नागरिकता कानून की लड़ाई को हिंदू मुस्लिम में तब्दील कर दिया है. जबकि भाजपा ने अपना रुख साफ कते हुए ये कहा कि ये हिंदुओं का अपमान है.

ओवैसी और चव्हाण ने क्या कहा था?

देश में इन दिनों नागरिकता कानून के नाम पर सरकार का विरोध किया जा रहा है. लेकिन इस विरोध के नाम पर कभी हिंदुओं का अपमान किया जाता है तो कभी देश विरोधी नारेबाजी की जाती है. सबसे पहले हैदराबाद में कुछ दिनों पहले जूनियर ओवैसी ने मुस्लिमों को भड़काने वाला बयान दिया. अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि था कि मुसमलानों ने देश पर 800 साल शासन किया है इसलिए उन्हें घबराने की जरुरता नहीं है. उसी तरह से महाराष्ट्र कांग्रेस के बड़े नेता महाराषअट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण ने बयान दिया कि उन्होंने सरकार में साझेदारी इसलिए की क्योंकि मुसलमान ऐसा चाहते थे. इसके अलावा एनसीपी नेता जितेंद्र अव्हाड ने भी मुस्लिमों के कब्र की बात कह कर हिंदुओं का अपमान किया और अब कोलकाता में टुकड़े-टुकड़े गैंग ने आपत्तिजनक पोस्टर लहराया. इससे समझा जा सकता है कि किस तरह से देश में साजिश रची जा रही है.

इसे भी पढ़ें: विक्टोरिया मेमोरियल पर छात्रों ने लगाए 'भारत माता से आजादी' के नारे

ऐसा नहीं है कि देशविरोधी नारे पहले बार लगे हैं. साल 2016 में JNU में देश विरोध के नारे लगे. लेकिन 4 साल बीतने के बाद आज भी टुकड़े-टुकड़े गैंग से किसी को सजा नहीं मिली है. ऐसे में इसकी उम्मीद कम है कि देश विरोधी नारों के सहारे अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को किसी तरह की सजा मिल सकेगी.

इसे भी पढ़ें: 'भारत माता से आजादी' और 'कश्‍मीर से आजादी' जैसे नारों से कांग्रेस में मची खलबली

ट्रेंडिंग न्यूज़