6 महीने में शुरू हो जाएगा भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य: नृत्य गोपाल दास

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने राम मंदिर के निर्माण से जुड़ा बड़ा बयान देते हुए कहा कि अब और अधिक समय नहीं लगने दिया जाएगा.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 29, 2020, 05:55 AM IST
    • जहां रामलला विराजमान वहीं बनेगा मंदिर
    • सरकारी धन की जरूरत नहीं पड़ेगी
    • 6 महीने में शुरू हो जाएगा भव्य राम मंदिर का निर्माण
6 महीने में शुरू हो जाएगा भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य: नृत्य गोपाल दास

लखनऊ: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण वहीं होगा, जहां रामलला विराजमान हैं और यह मंदिर उसी मॉडल पर बनेगा, जो पहले से दिखाया गया है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के प्रारंभ की तिथि के बारे में कहा कि 6 महीने के भीतर मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. तिथि की घोषणा एक हफ्ते में कर दी जाएगी और दो-तीन वर्षो में मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.

जहां रामलला विराजमान वहीं बनेगा मंदिर

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने स्पष्ट किया कि मंदिर का भूमि पूजन और शिलापूजन तो पहले ही हो चुका है और केवल शिलाएं रखी जानी जानी है. दास ने बताया, ''जिस स्थान पर अयोध्या में रामलला विराजमान हैं, वहीं पर मंदिर बनेगा और यह काम छह महीने के भीतर शुरू हो जाएगा." मंदिर निर्माण के बारे में उन्होंने बताया, ''जो मॉडल पहले अयोध्या में रखा गया है, उसी के अनुसार राम मंदिर का निर्माण होगा.

सरकारी धन की जरूरत नहीं पड़ेगी

ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास ने कहा कि अयोध्या में विश्व के सबसे भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू हो जाएगा और वह भी किसी भी प्रकार के सरकारी सहयोग के बिना. उन्होंने कहा कि जो भक्तजन चाहें, वे दान कर सकते हैं लेकिन सरकार से इस कार्य में कोई आर्थिक सहयोग पाने की कामना नहीं है. उन्होंने कहा, "भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के लिए सरकार से चंदा नहीं लिया जाएगा. अगर भक्तजन सहयोग देना चाहते हैं, तो वो दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें- निर्धारित मॉडल पर ही बनेगा राम मंदिर, नृत्य गोपाल दास का ऐलान

नृपेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट के बाद आएगी निर्माण की तारीख

उम्मीद है कि नृपेन्द्र मिश्रा श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन होंगे और नृपेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट के बाद मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख का ऐलान किया जाएगा. चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव बनाया गया और गंगागिरीमठ महंत गोविंद गिरी जी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट की बैठक में फैसला लिया गया. 

ये भी पढ़ें- राम मंदिर निर्माण के लिए 'ट्रस्ट' की पहली बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

ट्रेंडिंग न्यूज़