नई दिल्ली: राम मंदिर ट्रस्ट की बैठक से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है. जानकारी के अनुसार राम मंदिर का निर्माण पुराने मॉडल पर ही होगा. यानी राम मंदिर का कोई नया मॉडल नहीं होगा. खास बात ये भी है कि महंत नृत्य गोपाल दास श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे.
First meeting of the Ram Mandir Trust; Nitya Gopal Das named President of the Trust https://t.co/6S7jl4Ag3x
— ANI (@ANI) February 19, 2020
नृपेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट के बाद आएगी निर्माण की तारीख
नृपेन्द्र मिश्रा श्रीराम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन होंगे और नृपेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट के बाद मंदिर निर्माण शुरू करने की तारीख का ऐलान किया जाएगा. चंपत राय को ट्रस्ट का महासचिव बनाया गया और गंगागिरीमठ महंत गोविंद गिरी जी को ट्रस्ट का कोषाध्यक्ष बनाया गया है. दिल्ली में श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट की बैठक में फैसला लिया गया.
राम मंदिर ट्रस्ट के 15 सदस्यों में यूपी के प्रमुख सचिव और अयोध्या के डीएम भी शामिल किए गए.जबकि ट्रस्ट में शामिल न किये जाने से महंत धर्मदास नाराज हो गए हैं.
राम मंदिर ट्रस्ट में कौन-कौन?
1. अयोध्या केस में हिंदू पक्ष के वकील रहे के. पाराशरण
2. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज
3. कर्नाटक के पेजावर मठ के जगतगुरू स्वामी प्रसन्नतीर्थ जी महाराज
4. हरिद्वार के अखंड आश्रम के प्रमुख युगपुरूष परमानंद जी महाराज
5. आध्यात्मिक गुरु पांडुरंग अठावले के शिष्य स्वामी गोविंद देव गिरी जी
6. अयोध्या राज परिवार के वंशज विमलेन्द्र मोहन मिश्रा
7. अयोध्या के प्रसिद्ध होम्योपैथी डॉक्टर अनिल मिश्रा
8. राम मंदिर आंदोलन से जुड़े और एससी कोटे से कामेश्वर चौपाल
9. अयोध्या के निर्मोही अखाड़े के प्रमुख महंत धीरेन्द्र दास
10. यूपी सरकार में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी
11. अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा पदेन सदस्य
12. केन्द्र सरकार से नामित संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी
13. राम मंदिर विकास से जुड़ा एक हिंदू ट्रस्टी
14. ट्रस्ट की ओर नामित हिंदू धर्म का एक सदस्य
15. ट्रस्ट की ओर नामित हिंदू धर्म का एक सदस्य
अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण का 'शुभ मुहूर्त' कब, इसे लेकर दिल्ली में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक हुई. ट्रस्ट की पहली बैठक में राम मंदिर निर्माण की तारीख पर चर्चा हुई, लेकिन ये जानकारी सामने आई कि नृपेन्द्र मिश्रा की रिपोर्ट के बाद तारीख का ऐलान होगा. बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव का चुनाव हुआ.
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर की राह में रोड़ा अटकाने की साजिश नाकाम, संतों ने जताई नाराजगी
बैठक में शामिल होने पहुंचे निर्वाणी अखाड़ा के महंत धर्मदास को अलग कमरे में बिठाया गया. ऐसे में हर किसी को उस 'शुभ मुहूर्त' का बेसब्री से इंतजार है जब मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण का 'शुभ मुहूर्त' आज? हुआ ये बड़ा ऐलान